छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

तोरण लाल साहू ( अध्यक्ष नगर पालिका ) के नेतृत्व में दीपावली के पावन पर्व पर स्वच्छता दीदियों को किया गया साड़ी वितरण l

दल्ली राजहरा शनिवार 17 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

दीपावली के पावन अवसर पर दल्ली राजहरा  नगर पालिका परिषद में विभिन्न वार्डों में घरों से कचरा इकट्ठा करने वाले, एवं ई रिक्शा चालक सभी स्वच्छता दीदियों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
जिसमें इन सभी 89 स्वच्छता दीदियों को नगर पालिका अध्यक्ष केे द्वारा साड़ी वितरण किया गया l 

 इस अवसर पर तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा , मनोज दुबे उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा, सौरभ लूनिया जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी रामेश्वर साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष पार्षदगण सुरेश जायसवाल ,भूपेंद्र श्रीवास ,अरुणा रामटेके , निर्मल पटेल, तरुण साहू ,रेखा सहारे, मालती निषाद प्रमोद रात्र एवं भूमिका साहू , मोनू जायसवाल रौनक साहू और पंकज साहू उपस्थित थे l

सौरभ लूनिया ने उपस्थित सभी स्वच्छता दीदियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी l उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद , गली मोहल्ले के अलावा घरों में जाकर कूड़ा इकट्ठा करने वाले का जो सम्मान कर रही है यह बहुत ही अनुकरणीय पहल है l
filter: 0;
जो बहन पूरे साल भर सभी के घरों से कूड़ा कचरा इकट्ठा करती है और नगर को सफाई रखने में एक अपना अहम योगदान देती है l उनका वास्तव में दीपावली पर एक सम्मान का हक अवश्य बनता है l इसके लिए मैं अध्यक्ष महोदय को धन्यवाद देता हूं l

उन्होंने बेहतरीन कार्य अपने विचार में लाया और उसको क्रियान्वित किया l सभी सफाई दीदियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं  दिया l

तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद में अपना संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि आप लोगों ने जिस तरह जिम्मेदारी और सजगता से नगर को साफ सुथरा रखने में अपनी भूमिका निभाते हैं वास्तव में आप सभी सम्मान के अधिकारी हैं l आने वाले दिनों में आप लोगों की मेहनत और लोगों के जागरूकता के बदौलत दल्ली राजहरा अपने रेटिंग में सुधार लाएगा और नंबर वन बने यही हमारी इच्छा है l आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेर सारी बधाई !

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!