छत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंडौंडीदल्लीराजहराबालोदशिक्षा

संकुल केंद्र पटेली में उल्लास नवभारत साक्षरता महा परीक्षा का हुआ सफल आयोजन l

दल्ली राजहरा

रविवार 23 मार्च 2025

भोज राम साहू 98937 65541

 

“कहते हैं सीखने की कोई उम्र नही होती l”

और शिक्षित होकर व्यक्ति अपनी नई पहचान बनाता है।  विकास के इस सदी में भी कई लोग शिक्षित नही हो पाए हैं बुनियादी समझ नही है। तो इसी समझ को विकसित करने वनांचल विकासखंड डौंडी के समूचे संकुल केंद्रों के साथ साथ संकुल केंद्र पटेली में भी राज्य शासन साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ की ओर से चलाए जा रहे अभियान उल्लास कार्यक्रम के तहत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षारता एवं संख्या ज्ञान आंकलन महापरीक्षा का आयोजन 23 मार्च दिन रविवार प्रातः10 से सायं 05 बजे तक किया गया।

संकुल समन्वयक बसंतमणी साहू एवं संकुल प्रभारी जे एल भुआर्य ने इस परीक्षा का एक मात्र उद्देश्य जन जन साक्षर होना बताया।
कुछ माह पहले शिक्षको के द्वारा हर घर जाकर ऐसे महिला एवं पुरुष की पहचान किया गया जिनको पठन लेखन व संख्या का पूर्ण ज्ञान अथवा उनमें दक्षता नही है।
ऐसे संकलित 10-10 शिक्षार्थियों की सँख्या में ग्राम स्तर पर 01 स्वयंसेवी शिक्षक नियुक्त कर परीक्षा के पूर्व उल्लास प्रवेशिका के माध्यम से कुल 7 अध्याय व 200 घण्टे शिक्षण कार्य पूर्ण कराया गया। और उन्हें आज इस महापरीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया गया।संकुल अंतर्गत तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए, प्राथमिक शाला पेंड्री जिसमे 13 शिक्षार्थी पूर्व माध्य शाला पचेड़ा जिसमे 34 शिक्षार्थी एवं माध्यमिक शाला पचेड़ा में कुल 31 शिक्षार्थी इस तरह संकुल स्तर पर कुल 78 शिक्षार्थियों ने यह परीक्षा दिए।
प्रश्न पत्र में तीन खण्ड थे पढ़ना-लिखना एवं सँख्यात्मकता। प्रत्येक भाग 50 अंक यानी कुल 150 अंक के सवाल पूछे गए थे।शिक्षार्थियों को न्यौता कार्ड के माध्यम से परीक्षा में सम्मिलित होने पत्र भेजा गया। और शिक्षार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इस महापरीक्षा में शामिल हुए।

 

उक्त सम्पूर्ण परीक्षा सन्चालन में बीईओ जे एस भारद्वाज बी आर सी एस एन शर्मा संकुल प्रभारी जे एल भुआर्य जी का मार्गदर्शन एवं संकुल समन्वयक बसंतमणी साहू, ग्राम एवं शाला स्तर पर नोडल शिक्षक गोपिका राजपूत, परसादी भुआर्य बरसन लाल निषाद यश्वनी सेन बसंत कुमार तारम, सुनीता शर्मा विद्या भुआर्य सन्ध्या कुलदीप प्रतिमा साहू झुमुकलाल मसियारे त्रिवेणी चौरका अजय सिंह सोमेश्वर कोर्राम विजय साहू ललित ठाकुर सुरेश कुमार मंजू धुर्वे आसिम भसाखरे उषा कचेन्द्र स्वयं सेवी के रूप में शिवरात्रि वर्षा लोकेश कुमार गुमेंद्र रुपाली इत्यादि ने सहभागिता प्रदान किये।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!