विविध

“लिटिल बर्ड्स एकेडमी” ने मनाया स्थापना का “रजत जयंती वर्ष एवं वार्षिक उत्सव समारोह”..!

दल्ली राजहरा

सोमवार 22 दिसंबर 2025

भोजराम साहू 9893 765541

आयरन ओर द्वारा संचालित लिटिल बर्ड्स एकेडमी स्कूल का वार्षिक उत्सव एवं 25 वा वर्षगांठ समारोह रविवार को बीएसपी ओपन एयर थिएटर में मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के अध्यक्ष तोरन लाल साहू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य विजया खान ने की। विशेष अतिथि के रूप में डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल राजशेखर राव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुरोबी वर्मा, जनाब तरीक खान उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती की पूजा एवं बच्चों द्वारा सरस्वती गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी एवं प्राइमरी के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस एवं डांस कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना । प्रोग्राम में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल प्रबंधन द्वारा पूर्व बैच पढ़कर मेडिकल अफसर कोंडागांव मे पदस्थ डॉ हिमांशु सिन्हा को नगर पालिका अध्यक्ष तोरन लाल साहू एवं पुरोबी  के हाथो से स्मृति चिह्न देंकर सम्मान किया गया। साथ ही दसवीं में अच्छे अंक लेकर पास होने वाले बच्चों का सम्मान किया गया ।

इसके पश्चात मिडिल एवं हाई स्कूल क्लास के बच्चों द्वारा मनमोहक डांस की प्रस्तुति दिया गया जिसमे लोगो को नशा मुक्ति के लिए एवं लड़कियों को खेल में आगे बढ़ाने के लिए डांस के माध्यम से सन्देश दिया गया । बच्चों के डांस एवं मनमोहक प्रस्तुति ने पालको का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल का वार्षिक उत्सव छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होता है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं और नए अनुभव प्राप्त करते हैं। यह दिन हमें शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेने का मौका देता है। मैं सभी छात्रों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई देता हूं। आप सभी ने अपने प्रदर्शन से हमें गौरवान्वित किया है। सभी बच्चों स्कूल स्टॉफ, स्कूल प्रबंधन ने इस प्रोग्राम की सफलता के लिए सभी उपस्थित अथितिगण एवं पालको को धन्यवाद दिया।

विशेष अतिथि डीएवी स्कूल के प्राचार्य श्री राव ने कहा कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों (नृत्य, नाटक, गायन) को देखा, जो अद्भुत और प्रेरणादायक थे। यह वार्षिक उत्सव केवल मनोरंजन का नहीं, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास का प्रतीक है। शिक्षा वह नींव है जो भविष्य बनाती है । वही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुरोबी वर्मा ने कहा कि शिक्षक बच्चों को डांट फटकार कर तैयार करते हैं। कभी टीचर बच्चों को डाट दे तो उन्हें बुरा नहीं मानना चाहिए। यह उनकी भलाई के लिए किया जाता है। शिक्षकों के द्वारा पढ़ाए गए बच्चे आज कई बड़े जगह पर पदासीन हैं लेकिन शिक्षक उन्ही स्कूल में पढ़ा रहे हैं।

कार्यक्रम के समापन में स्कूल प्राचार्या ने सभी टीचर्स स्टॉफ, ड्राइवर स्टॉफ, अटेंड स्टॉफ एवं पीटीए बॉडी मेंबर्स को धन्यवाद दिया । संचालन संजूकता भंज एवं आशा गोदी एवम् एस अंसारी ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टॉफ का भरपूर सहयोग रहा । सभी बच्चों स्कूल स्टॉफ, स्कूल प्रबंधन ने इस प्रोग्राम की सफलता के लिए सभी उपस्थित अथितिगण एवं पालको को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रेसिडेंट शेख नबी खान एवं ऑफिस स्टॉफ से तैयब अंसारी, रविंद्र साहा, गोल्डी सामटकर, संदीप ठाकुर, डोमेेन्द्र साहू, गजेंद्र साहू, गजेंद्र कोर्राम, योगेश दामले, कुनाल दास, सुभाष उइके का विशेष सहयोग रहा ।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!