छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के कार्य शैली से लोग हो रहे हैं नाराज..!

दल्ली राजहरा मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541
नवनिर्मित सीसी रोड पर फिर हो गया अवैध कब्जा दारो का कब्जा


MVT सेंटर के सामने बड़े वाहन खड़ा कर देने से सड़क हो गई सकरी

MVT सेंटर के सामने भी स्थिति यही है माइन्स ऑफिस से लेकर मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग तक लगभग 100 मीटर की सड़क भी बड़े वाहन चालकों के द्वारा गाड़ी खड़ा कर देने के कारण सकरी हो गई है । कई बार पुलिस प्रशासन और बीएससी प्रशासन के द्वारा चेतावनी देने के बावजूद भी वाहन चालक अपना वाहन यहां पर खड़ा करने से बाज नहीं आते जिसके कारण दुर्घटनाएं की संभावना बनी रहती है । कुछ माह पहले MVT सेंटर के सामने दुर्घटना होने से एक स्कूली छात्रा की घायल हो जाने के उपरांत कुछ दिन बाद मृत्यु हो गई थी ।
देश की आन बान और शान राष्ट्र ध्वज तिरंगा का हो रहा है अपमान





