छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के कार्य शैली से लोग हो रहे हैं नाराज..!

दल्ली राजहरा मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

 

नवनिर्मित सीसी रोड पर फिर हो गया अवैध कब्जा दारो का कब्जा

दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद के द्वारा इसी माह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में बने वार्ड नंबर 22 लिटिल बर्ड के सामने सड़क का चौड़ीकरण कर लगभग डेढ़ सौ मीटर सीसी रोड का बेहतरीन ढंग से निर्माण किया गया था जब नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा की ओर से इस सड़क का निर्माण (चौड़ीकरण ) हो रहा था तो लोगों में खुशी थी कि अवैध कब्जादारों से मुक्ति होगी तथा सड़क चौड़ा होने से आवागमन की साधन की भी समस्या नहीं रहेगी क्योंकि यह सड़क बीएसपी टाउनशिप से लेकर बस स्टेशन रेलवे स्टेशन को जोड़ती है । इसी सड़क से सामने लिटिल बर्ड स्वामी आत्मानंद , नेहरू हाई स्कूल के लिए भी बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं । इन कब्जादारों के द्वारा सड़क पर सामान रख दिए जाने से दूसरी ओर से आ रही वाहन दिख नहीं पाता । जिसके कारण गंभीर दुर्घटना होने की संभावना बनी हमेशा बनी रहती है ।
लगभग डेढ़ सौ मीटर की इस सड़क को नगर पालिका के द्वारा पुराने गाड़ियों एवं किराया भंडार के समान को हटाकर सीसी रोड बनाया गया था । लेकिन रोड बनने के कुछ ही दिन बाद फिर से अवैध कब्जादारों का कब्जा हो गया है l जिसके कारण नगर पालिका के द्वारा लाखों रुपए के बने सड़क औचित्य हीन हो गया है l

MVT सेंटर के सामने बड़े वाहन खड़ा कर देने से सड़क हो गई सकरी

MVT सेंटर के सामने भी स्थिति यही है माइन्स ऑफिस से लेकर मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग तक लगभग 100 मीटर की सड़क भी बड़े वाहन चालकों के द्वारा गाड़ी खड़ा कर देने के कारण सकरी हो गई है । कई बार पुलिस प्रशासन और बीएससी प्रशासन के द्वारा चेतावनी देने के बावजूद भी वाहन चालक अपना वाहन यहां पर खड़ा करने से बाज नहीं आते जिसके कारण दुर्घटनाएं की संभावना बनी रहती है । कुछ माह पहले MVT सेंटर के सामने दुर्घटना होने से एक स्कूली छात्रा की घायल हो जाने के उपरांत कुछ दिन बाद मृत्यु हो गई थी ।

देश की आन बान और शान राष्ट्र ध्वज तिरंगा का हो रहा है अपमान

 दल्ली राजहरा के व्यू प्वाइंट भीष्म रथ पर 100 फीट ऊंचे खंबे पर 15 अगस्त 2025 को नगर पालिका परिषद और बीएससी प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था । लेकिन वर्तमान स्थिति में राष्ट्रध्वज का केसरिया रंग का कुछ हिस्सा फट चुका है तथा विगत कई दिनों से ऐसे ही स्थिति में लहरा रहा है । जबकि राष्ट्रध्वज संहिता में स्पष्ट लिखा गया है कि किसी भी परिस्थिति में फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज तथा गंदा राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया जाएगा । अगर ऐसी स्थिति होती है तो उसे सम्मान पूर्वक उतार कर गुप्त रूप से नष्ट किया जाए ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!