कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

श्याम जायसवाल ( जिला अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा) गांव गांव पहुंच कर दे रहे हैं ” व्हीबी जी राम जी” की जानकारी ।

दल्ली राजहरा

बुधवार 27 जनवरी 2026

भोज राम साहू 98937 65541

पिछड़ा मोर्चा बालोद जिला अध्यक्ष श्याम जायसवाल पहुंच रहे गांव–गांव।

जन जोहार के माध्यम से ग्रामीणों को दे रहे वीबी – जी राम जी की जानकारी।

45 ग्रामीणों ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पोस्ट कार्ड।

 

भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम जायसवाल भाजपा डौंडी मंडल अध्यक्ष रूपेश नायक को साथ लेकर वी बी जी राम जी की जानकारी गांव गांव पहुंचने जन जोहार चौपाल लगाने की शुरुवात डौंडी मंडल अंतर्गत ग्राम खैरावही पंचायत से शुरू किए।

  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई वीबी – जी राम जी योजना को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रतिबद्ध हैं। प्रदेश के अध्यक्ष श्री किरण सिंहदेव के मार्गदर्शन एवं पिछड़ा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक साहू के आह्वान पर पिछड़ा मोर्चा बालोद जिला अध्यक्ष श्याम जायसवाल जिला के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरवाही पहुंचकर ग्रामीणों को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी विकसित भारत-जी राम जी योजना जो मनरेगा का उन्नत रूप है। ग्रामीण परिवारों को वर्ष में 125 दिनों के गारंटीकृत रोजगार की सुविधा देती है। दिसंबर 2025 में घोषित इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आय में वृद्धि करना, विकास कार्यों (जल संरक्षण, बुनियादी ढांचे) को प्राथमिकता देना और एक सप्ताह के भीतर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करना है।
जी राम जी योजना के उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना, गरीबी दूर करना और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना। रोजगार मनरेगा के 100 दिनों के बजाय अब 125 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी। भुगतान काम के बाद 15 दिनों के भीतर मजदूरी न मिलने पर ब्याज सहित भुगतान का प्रावधान। पंचायत की भूमिका गांव के विकास के काम (जैसे- तालाब, सड़क, जल संरक्षण) ग्राम पंचायत और ग्राम सभा द्वारा तय किए जाएंगे। ग्रामीणों ने योजना पर खुशी जताते हुए ग्राम खैरवाही 45 ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पोस्ट कार्ड लिखा इस अवसर पर डौंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपेश नायक सरपंच ग्राम पंचायत खैरवाही भाजपा नेता रिपुचंद नायक, रोहित यादव, ग्रामीणजन एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!