छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

बचपन की यादें एक बार फिर हुई ताजा आदर्श शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला बालोद के सहपाठी मिले 52 साल बाद..!

दल्ली राजहरा शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893 765541

 

“एक बचपन का जमाना था, 

जिसने खुशियों का खजाना था l

चाहत चांद को पाने की थी ,

पर दिल तितली का दीवाना था l

खबर न थी कुछ सुबह की ,

ना शाम का ठिकाना था l

थक कर आना स्कूल से

पर खेलने भी जाना था l”

आदर्श शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला बालोद में पढ़ने वाले विद्यार्थी आज 52 साल बाद फिर मिले l ये सभी विद्यार्थी अपने साथ अपने परिवार को भी लेकर इस यादगार कार्यक्रम में उपस्थित हुए । जिसमें बचपन में गुजारे सुनहरे पल की धुंधली यादे के रूप में सभी ने अपने परिवार के सामने साझा किया l  सभी ने इस अवसर का खूब आनंद लिया और पुरानी यादों को ताजा किया। 

            आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बालोद सत्र 1974 के विद्यार्थियों के स्वर्ण जयंती सम्मेलन का आयोजन लीला बालाजी रिसोर्ट में आयोजित किया गया था ।कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया ।इसके पश्चात स्कूल में जिस तरह से राष्ट्रगान कराया जाता था उसी तर्ज दिलीप बाफना ने राष्ट्रगान कराया। कार्यक्रम के संयोजक रूपचंद जैन ने अपने स्वागत भाषण में सब के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी प्रतिभावान साथियों की उपलब्धियां का जिक्र करते हुए कहा कि इनकी उपलब्धियां हमारे लिए भी सम्मान की बात है।उन्होंने जीवन के इस पड़ाव में जीवन को निर्बाध रूप से शांतिपूर्वक जीने के कुछ टिप्स भी दिए । 52 वर्षों बाद मिलने का आकर्षण और स्कूल के बिताए क्षणों को पुनः स्मृति में संजोने वर्ष 1974 के छात्र एवं छात्राएं दूरदराज से आकर इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

श्रीमती जयश्री मुम्बई से एवम श्रीमती मंदीप , श्रीमती उषा नागपुर से श्रीमती यशोदा योगी आरंग से आई थी। सभी साथियों ने अपना पारिवारिक परिचय दिया साथ ही जीवन के उतार-चढ़ाव से अवगत कराया ।कार्यक्रम को गति देते हुए श्रीमती द्रोपती कहार, श्रीमती उषा, नरेंद्र काबरा, जसवंत क्लाडियस,डॉक्टर डीपी देश मुख ने अपने गीतों के माध्यम से समा बांधा। सनत श्रीवास्तव, रूपचंद जैन ने अपने चुटीले अंदाज में सभी का मनोरंजन किया ।कार्यक्रम के संचालक जसवंत क्लॉडियस ने अपने हास्य विनोद से कार्यक्रम में समा बांधे रखा। सहपाठी रहे भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने जिनकी प्रारंभिक शिक्षा बालोद में हुई थी ने भी अपने बाल्यकाल की स्मृति साझा किये। 

1974 वर्ग के साथियों ने अब जो सहपाठी इस दुनिया में नहीं है उन्हें याद किया गया । जिनमें इंद्र कुमार देवांगन वासुदेव क्षीरसागर पन्नालाल जैन मूलचंद देश लहरे सबीहा हनफ़ी,डॉक्टर महेश्वरी योगी रमेश मिश्रा नरेश राठी सुभाष राठी दयालु राम साहू ,महा सिंह ठाकुर नंदकुमार यादव ,उमराव ठाकुर को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर डी आर देशमुख ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि 52 वर्षों बाद का यह मिलन समारोह एक यादगार क्षण है जिसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकेगा ।आगे भी हम आपस में इसी तरह समन्वय बनाकर रखें और एक दूसरे के सुख-दुख में उपस्थित होने का प्रयास करें ।उन्होंने अपनी पुस्तक कला परंपरा का वितरण अपने साथियों के मध्य किया ।कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सभी सहपाठी अपने पुराने स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जो वर्तमान में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय के नाम से है वहां गए वहां के प्राचार्य अरुण साहू से मिलकर स्कूल का मुआयना किया एवं वृक्षारोपण किया ।वहां उपस्थित छात्रों को जसवंत क्लॉडियस एवं डॉ डीपी देशमुख ने संबोधित किया एक सफल और आदर्श नागरिक बनने के कुछ टिप्स छात्रों को दिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपचंद गोलछा जसवंत क्लाडियस ,डीपी देशमुख रियाजुद्दीन कुरैशी दिलीप बाफना महावीर टूवानी ,सेवक गौतम, लालचंद नूनीवाल ,नरेंद्र काबरा चिंताराम ठाकुर युसूफ खान आदि का पूर्ण सहयोग रहा। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक रूपचंद गोलछा ने दी।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!