“महेंद्र सिंह और रमेश गुर्जर के नेतृत्व में दल्ली राजहरा नगर पालिका में तीसरी इंजन की सरकार अवश्य बनेगी :— मदन माइती (अध्यक्ष भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल l )”

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 27 दिसंबर 2024
भोज राम साहू 9893 765541
दल्ली राजहरा के नवनिर्वाचित 9 वे मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह ( गुड्डू ) और रमेश गुर्जर और पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी का स्वागत करने के लिए भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के नगर अध्यक्ष मदन माइती ने स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे नवनिर्वाचित भाजपा के नेतृत्वकर्ताओं के नेतृत्व में दल्ली राजहरा नगर पालिका में तीसरी इंजन की सरकार अवश्य बनेगी l
दिनांक 26/12/2024 में भारतीय जनता मजदूर ट्रेंड यूनियन काउंसील के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला प्रतिनिधि राकेश द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, महामंत्री रमेश गुर्जर को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस के मस्की, एस के गुप्ता, मदन माइती, सुरेन्द्र बेहरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव सिंह, राजकुमार गुप्ता ,गिरधर सिन्हा, राजेश काम्बले , शंकर साहू, विनेश साहू, बसंत , निर्मल, कैलाश, सुशील देवांगन, मधुकर सिंह, मनोज शर्मा, सुमीत जैन, के साथ सैकड़ो संख्या में भारतीय जनता ट्रेड यूनियन के सदस्य उपस्थित थे l बैठक में भारतीय जनता ट्रेड यूनियन काउंसिल के नगर अध्यक्ष मदन माइती ने कहा कि हम सभी को संगठित होकर बेरोजगारों एवं माइंस में प्राइवेट कंपनियों मजदूर व कर्मचारी से हो रहे शोषण के खिलाफ एक जुट होकर लड़ाई लड़ना है l युवाओं के बीच फैल रही बुराई जो समाज को खोखला बना रही है उस बुराई को दूर करने के लिए इन्हें नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करना है l इस कार्यों के लिए हमें भारतीय जनता पार्टी के हमारे मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह एवं उनकी पूरी टीम से सहयोग की अपेक्षा करते हैं l
इस पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह द्वारा कहा गया कि भाजपा मंडल सदैव मजदूरों के हित एवं युवाओं के साथ तालमेल बनाकर कार्य करेंगा। पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा की संगठित प्रयास जिसमें निष्ठा ईमानदारी और धैर्य का सामंजस्य रहेगा तो हम निश्चित ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे l आने वाले समय में नगरी निकाय चुनाव में आप सब की भागीदारी भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान करेगी।
इस अवसर पर इनकी भी उपस्थिति रही निर्मल कुमार दिव्यांसु कुमार ,कैलाश कुमार,विनय कुमार ,प्रताप कुमार ,परमेश्वर कुमार ,सचिन कुमार,हिमांशु कुमार , हुमेंद्र कुमार , खिलेंद्र कुमार नीरज कुमार l