छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

गीता जयंती पर विधायिका अनिला भेड़िया ने गीता के उपदेशों को उद्धृत कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया ।

दल्ली राजहरा सोमवार 01 दिसम्बर 2025 भोज राम साहू 9893765541

रतिराम कोसम विधायक प्रतिनिधि दल्ली राजहरा ने बताया कि आज गीता जयंती पर विधायक अनिला भेड़िया ने गीता के उपदेशों को उद्धृत कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया, मेधावी बच्चों को  सम्मानित किया । क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी ने आज दो स्थानों पर आयोजित ‘गीता जयंती एवं सामाजिक मिलन समारोह’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर जनमानस को प्रेरणा दी।

कोसरिया यादव समाज समारोह में सहभागिता

कोसरिया यादव समाज के द्वारा आयोजित गीता जयंती एवं सामाजिक मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होते हुए, विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी ने अपने संबोधन में महान ग्रंथ गीता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण जी के द्वारा दिए गए उपदेशों को उद्धृत करते हुए जनमानस को संबोधित किया और कर्म, धर्म तथा सामाजिक एकता के महत्व पर जोर दिया।

विधायक जी ने इस अवसर पर सबके सुख-शांति की कामना की तथा समाज को एकजुट होकर प्रगति की ओर बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने समाज के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें पुरस्कार वितरण भी किया।

मंच पर विशिष्ट अतिथिगण:

इस समारोह में विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी के साथ विधायक प्रतिनिधि रति राम कोसमा, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, तथा जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव युवराज साहू जी ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान की।मंच पर कोसरिया यादव समाज के अध्यक्ष कृष्णा यादव , प्रदीप यादव , संतोष यादव  एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन योगेश यादव ने किया।

खल्लारी में भी दी उपस्थिति

इससे पूर्व, श्रीमती अनिला भेड़िया जी ने खल्लारी में आयोजित गीता जयंती समारोह में भी मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और समाज को अपनी शुभकामनाएँ दीं।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!