छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
जियोलॉजी विभाग राजहरा माइंस में सेवानिवृत होने पर सहायक महाप्रबंधक सहित ठेका श्रमिकों का किया गया सम्मान..!

दल्ली राजहरा बुधवार 03 दिसंबर 2025 भोजराम साहू 9893765541
👉 जियोलॉजी विभाग राजहरा माइंस में हुआ विदाई समारोह का आयोजन..!
👉 जियोलॉजी विभाग का अनुकरणीय पहल अधिकारी सहित ठेका श्रमिकों का भी हुआ सम्मान..!
👉 सहायक महाप्रबंधक संजय श्रीवास्तव सहित ठेका श्रमिकों तूकाराम नवेंद्र , और सुरेश कुमार नेताम का हुआ सम्मान ..!

➡️🔥💥समाचार💥🔥⬅️
भिलाई इस्पात संयंत्र के आयरन ओर माइंस राजहरा के जियोलॉजी विभाग से सहायक महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव 30 नवम्बर 2025 को सेवानिवृत्त हुए एवं पूर्व में सेवानिवृत्त ठेका कर्मचारी तुका राम नवेंद्र आपरेटर के पद से और सुरेश कुमार नेताम सेवा निवृत्त हुए हैं । जिसमें जियोलॉजी (सेम्पलिंग) विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी समलित हुए।





