छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
जिला साहू संघ बालोद के चुनाव में मनोनीत होने पर शीतल साहू ( अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा) ने दी बधाई ।

दल्ली राजहरा शुक्रवार 05 दिसंबर 2025
भोज राम साहू 9893765541
जिला साहू संघ बालोद ने प्रदेश साहू संघ के द्वारा चुनाव के बदले मनोनीत किए गए डॉक्टर नरेंद्र सिंह साहू ( प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ) एवं उनके टीम का अनुकरण कर जिला साहू संघ बालोद में भी चुनाव प्रक्रिया के बदले में एक राय होकर जिला साहू संघ के अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । जिसमें नियुक्त जिला अध्यक्ष सम्माननीय महेंद्र साहू ( तहसील साहू संघ गुरुर ) ,उपाध्यक्ष पुरुष टूमन साहू ( तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा) उपाध्यक्ष महिला भानुमति साहू (तहसील साहू संघ गुण्डरदेही ), संगठन सचिव पुरुष मदन सोनबरसा ( तहसील साहू संघ बालोद) एवं संगठन सचिव महिला छवि सार्वा (तहसील साहू संघ बालोद ) के जिला साहू संघ के पूरी टीम को शीतल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा एवं पूरे कमेटी की ओर से बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दिया है ।






