छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

जिला साहू संघ बालोद के चुनाव में मनोनीत होने पर शीतल साहू ( अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा) ने दी बधाई ।

दल्ली राजहरा शुक्रवार 05 दिसंबर 2025

भोज राम साहू 9893765541

 जिला साहू संघ बालोद ने प्रदेश साहू संघ के द्वारा चुनाव के बदले मनोनीत किए गए डॉक्टर नरेंद्र सिंह साहू ( प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ) एवं उनके टीम का अनुकरण कर जिला साहू संघ बालोद में भी चुनाव प्रक्रिया के बदले में एक राय होकर जिला साहू संघ के अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । जिसमें नियुक्त जिला अध्यक्ष सम्माननीय महेंद्र साहू ( तहसील साहू संघ गुरुर ) ,उपाध्यक्ष पुरुष टूमन साहू ( तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा) उपाध्यक्ष महिला भानुमति साहू (तहसील साहू संघ गुण्डरदेही ), संगठन सचिव पुरुष मदन सोनबरसा ( तहसील साहू संघ बालोद) एवं संगठन सचिव महिला छवि सार्वा (तहसील साहू संघ बालोद ) के जिला साहू संघ के पूरी टीम को शीतल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा एवं पूरे कमेटी की ओर से बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दिया है ।

शीतल साहू ने कहा कि जिला साहू संघ के द्वारा समाजहित में एक जुटता का जो परिचय दिया है वह अनुकरणीय है क्योंकि इस तरह के मनोनयन से समाज में एक जुटता और भाईचारा की भावना में प्रगाड़ता आती है ।

बधाई देने वाले में शीतल साहू (अध्यक्ष ) तोरण लाल साहू (संरक्षक) गोविंद राम साहू (उपाध्यक्ष पुरुष) विमला साहू (उपाध्यक्ष महिला ) खूब लाल साहू ( संगठन सचिव पुरुष ) कुंती साहू ( संगठन सचिव महिला ) राजेश कुमार साहू (सचिव), घना राम साहू ( कोषाध्यक्ष) विजय साहू (न्याय प्रकोष्ठ संयोजक) उमा साहू महिला ( प्रकोष्ठ संयोजीका ) एवं युवा प्रकोष्ठ संयोजक चंदन साहू एवं पूरी टीम के द्वारा बधाई संदेश दिया गया है ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!