छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
कुसुमकसा में 16 दिसंबर से होगी श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा का भव्य आयोजन, कल हुआ संजय एवं मंजू बैस के हाथों भूमि पूजन ।

दल्ली राजहरा गुरुवार 11 दिसंबर 2025
भोजराम साहू 9893 765541

पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस के द्वारा पूज्य पिताश्री स्वर्गीय जयपाल सिंह बैस के प्रथम पुण्यतिथि के स्मरण में विशाल श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ सह वार्षिक श्राद्ध का आयोजन 16 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 के बीच कुसुमकसा में आयोजित किया जा रहा है ।श्रीमद भागवत कथा के कार्यक्रम स्थल का भूमिपूजन को आचार्य आमोद त्रिपाठी जी ने पूजा अर्चना कर सम्पन्न कराए ।

आज संजय बैंस की माता जी पहला गैती चलाकर भूमिपूजन कमला बैस के हाथों सम्पन्न हुआ। साथ ही आयोजन संजय बैस और मंजू बैस ने कथा स्थल में गणेश अंबिका वरुण देव स्थापना कर पृथ्वी का पूजन कथा प्रारंभ होने के पूर्व स्थल का पूजन किए । इस अवसर पर बरखा राजपूत शिव भानु प्रताप सिंह स्वाति केसरिया जनपद सदस्य आशा आर्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के डाक्टर भूपेंद्र मिश्रा भुवन सिन्हा उप सरपंच नितिन जैन राम जानकी सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष जैन देवराज जैन मोनू गुप्ता मोती कुचेरिया पूनम सिन्हा होमन कौशिक जगन्नाथ सिवाना मनीष जेठवानी भाजपा मंडल के महामंत्री टिकेंद्र साहू वाय पी गांगुली जी गोविंद सिन्हा खोरबाहरा धनकर रवि यादव बलवंत साहू दुर्गा राजाभोज ख़ेमिन निर्मलकर श्रीमती पड़ौती मैडम शिव राम सिंदरामे सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के भागवत कथा वाचक प्रसिद्ध पंडित कृष्णकांत शास्त्री रामनगर कवर्धा के हैं । जिनकी कथा का आनंद हजारों की संख्या में यूट्यूब के माध्यम से जन मानस लेते हैं ।

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम इस प्रकार से होगा । जिसमें प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक पार्थिव शिवलिंग पूजा एवं रुद्राभिषेक होगा ।

➡️🔥💥श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान सप्ताह सह_ वार्षिक श्राद्ध💥🔥⬅️

👉दिनांक 16-12-26 मंगलबार, कलश यात्रा, वेदी पूजन, गौकर्ण माहात्य ।
👉दिनांक 17-12-26 बुधबार, शूक जन्म, व्यास अवतरण, वाराह अवतार ।

👉दिनांक 18-12-26 गुरुवार, शिव विवाह, सति चरित्र, ध्रुव चरित्र ।
👉दिनांक 19-12-26 शुक्रवार, गंगा महिमा, प्रहलाद चरित्र ।

👉दिनांक 20-12-26 शनिवार, वामन, राम जन्म, कृष्ण जन्म ।
👉दिनांक 21-12-26 रविवार, गोवर्धन लीला, बाल चरित्र, रुखमणी विवाह ।

👉दिनांक 22-12-26 सोमवार, पारिजात, समयंतक मणि, सुदामा चरित्र ।
👉दिनांक 23-12-26 मंगलवार, दत्तात्रेय राजगुरु, परिश्रित मोक्ष, हवन, चढ़ोत्री ।

👉दिनांक 24-12-26 बुधवार, गीता, महा आरती, वार्षिक श्राद्ध, ब्राम्हण भोजन प्रसादी ।

इस आयोजन के अंतिम दिन 24 दिसंबर 2025 को विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है । जिसमें श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं उनकी टीम उपस्थित रहेंगे । इस नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क ऑपरेशन ,भोजन दवाई एवं चश्मा की भी निशुल्क सुविधा रहेगी । साथ ही कैंप से अस्पताल तक ले जाने तथा लाने की व्यवस्था भी आयोजन समिति के द्वारा कराई जाएगी ऑपरेशन आदि के लिए वोटर आईडी आधार कार्ड के प्रति लाना आवश्यक होगा ।





