छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा में नेशनल लोक अदालत में 1058 प्रकरणों का हुआ सफलतापूर्वक निपटारा..!

दल्ली राजहरा रविवार 14 दिसम्बर 2025
भोज राम साहू 9893765541
दल्ली राजहरा व्यवहार न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत में बड़ी संख्या में प्रकरणों का आपसी सहमति से निराकरण किया गया। लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित मामलों का त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण समाधान किया गया।

लोक अदालत में पति-पत्नी श्रीमती संगीता भारद्वाज एवं महेंद्र भारद्वाज के बीच लंबे समय से चल रहे घरेलू हिंसा प्रकरण में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा कर प्रकरण को समाप्त कराया गया। इसके अतिरिक्त 06 प्रकरण धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम के, 937 प्रकरण मोटर व्हीकल एक्ट के, 80 समरी ट्रायल, 02 आईपीसी के तथा 33 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया। प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में बैंक, नगर पालिका, नगर पंचायत, विद्युत विभाग एवं दूरसंचार विभाग से संबंधित मामलों में आपसी सहमति से राजीनामा हुआ।
लोक अदालत में कुल 1058 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया। इस दौरान कुल 26,19,176 रुपये की राशि प्राप्त हुई।







