छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

दल्ली राजहरा में चलाया जा रहा आवारा कुत्तों का टीकाकरण अभियान।

दल्ली राजहरा मंगलवार 16 दिसंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में मान. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रकरण क्रमांक Suo Moto Writ Petition (Civil) No. 05/2025 के तहत शासन द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वार्डेकर के आदेश पर नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा एवं पशुधन विभाग, चिखलाकसा जिला बालोद के संयुक्त टीम के द्वारा दल्ली राजहरा के भिन्न भिन्न वार्डों में आवारा कुत्तों का चिन्हांकन कर रेबीज़ का टीकाकरण किया जा रहा है।

विदित हो कि शासन के दिशा निर्देशानुसार आवारा कुत्तों की नसबंदी, कृत्रिम नाशक दवापान व टीकाकरण किया जाना है। साथ ही आवारा कुत्तों के लिए नपा द्वारा भिन्न भिन्न स्थानों पर आश्रय स्थल एवं Dogs Feeding Points (खाना खिलाने का स्थल) का चिन्हांकन किया गया है।

इस अभियान के प्रथम चरण में वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 व 5 के भिन्न भिन्न स्थलों में 24 आवारा कुत्तों का चिन्हांकन कर टीकाकरण किया गय I संयुक्त टीम में स्वास्थ्य अधिकारी रामगोपाल चंद्राकर, पशु चिकित्सा अधिकारी बी पी पटेल, पशु चिकित्सा विभाग के स्टाफ दीपक रावटे, सुषमा कुंजाम, नपा स्टाफ जीतू, योगेश, ईश्वर एवं समस्त स्वान स्क्वाड की टीम उपस्थित रहे I

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!