छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
वार्ड नंबर 2 में हुआ सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन…!

दल्ली राजहरा मंगलवार 16 दिसंबर 2025 भोजराम साहू 9893 765541
वार्ड नंबर 2 में निर्माण सी. सी. रोड के निर्माण कार्य जोरों पर है l जहां पर आज नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू उपाध्यक्ष मनोज दुबे पार्षद पूनम सोमेश जयसवाल के द्वारा विभिन्न तीन सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया। जहां पर शीतला मंदिर प्रांगण, शिव चबूतरा के आसपास एवं हेमंत साहू के घर के पास से राजहरा बाबा तालाब के पार तक सी सी रोड का निर्माण किया जाएगा।

पार्षद पूनम सोमेश जायसवाल ने बताया कि वार्ड पार्षद चुनाव के समय वार्ड वासियों के द्वारा सीसी रोड निर्माण के अलावा अन्य कई विषयों पर मांग की गई थी । जिसका सिलसिले वार निर्माण कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि मैं सी सी रोड निर्माण के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष से किया था उन्होंने समर्थन करते हुए रोड निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की है । जिसका आज भूमि पूजन हुआ है ।





