विविध

नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में “भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी” की प्रतिमा का हुआ अनावरण..!

दल्ली राजहरा

शुक्रवार 26 दिसंबर 2025

भोजराम साहू 9893 765541

नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में 29.58 लाख के लगात से वार्ड क्रमांक 3 वल्लभ नगर में बनी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के साथ अटल सदन का लोकार्पण कार्यक्रम कल 25 दिसंबर को उनके 101वीं जयंती के अवसर पर संपन्न हुआ । वर्चुअल लोकार्पण बिष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में यशवंत जैन जी, (प्रदेश महामंत्री- भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़)
 पवन साहू जी( पूर्व जिला अध्यक्ष – भारतीय जनता पार्टी बालोद, छत्तीसगढ़) देवलाल ठाकुर (, प्रदेश प्रवक्ता – भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़) सौरभ लुनिया ( जिला महामंत्री- भारतीय जनता पार्टी बालोद, छत्तीसगढ़) तोरण लाल साहू ( अध्यक्ष-न.पा.प. दल्ली राजहरा) मनोज दूबे (, उपाध्यक्ष-न.पा.प. दल्ली राजहरा) संजीव सिंह (, प्रभारी- आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, न.पा.प. दल्ली राजहरा ) रामेश्वर साहू (, मंडल अध्यक्ष – भारतीय जनता पार्टी दल्ली राजहरा ) श्याम जायसवाल ( जिला अध्यक्ष-भारतीय जनता पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग, जिला बालोद)
पी.आई.सी. सदस्यगण: विशाल मोटवानी, सुरेश जायसवाल, भूपेन्द्र श्रीवास,  शिवांगी ध्रुव,  अरुणा रामटेके पार्षद गणः  पूनम मोनू जयसवाल,  पुसई बाई,  सुमरीत उर्वशा,  बिरेन्द्र कुमार साहू,  कालिन्दी तिवारी,  मेवालाल पटेल,  मालती निषाद, निर्मल पटेल,  मोनिका साहू,  अनीता बाई,  प्राची सिन्हा,  तरुण कुमार साहू,  -पवेन्द्र कुमार कोडप्पा,  रेखा बाई सहारे,  मोईनुद्दीन मोहम्मद,  रोशन पटेल,  प्रदीप बाघ,  प्रमोद कुमार,  टी. ज्योति,  सूरज कुमार विभार उपस्थिति थे।

तोरण लाल साहू ने कहा हम पूरी योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं आने वाला समय में दल्ली राजहरा में विकास की कोई कमी नहीं होगी । नगर का भरपूर विकास होगा माननीय मोदी जी और हमारे विष्णु देवसाय जी का पूरे देश के विकास का नारा है हमारा पूरा प्रयास है की दल्ली राजहरा वासीयो को सभी तरफ अटल आवास योजना का लाभ मिले । शहर में पानी की समस्या बहुत ज्यादा है आने वाले गर्मी से पहले राजहरा को पीने की साफ पानी मिलेगी ।  बाईपास के लिए भी पूरा प्रयास चल रहा है ।इसके लिए मैं उच्च स्तर पर बात कर रहा हूं । 

पवन साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्षों पहले भारतीय जनसंघ की स्थापना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के निर्माण का प्रथम अध्याय के रूप में सुंदर स्वरूप देने वाले छत्तीसगढ़ में व्यापारियों यहां के मजदूरों का छात्रों का सब दुख दूर करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण करने वाले विकास की गाथा लिखने वाले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती पर अटल परिसर के लोकार्पण की कार्यक्रम आज नगर में हो रहा है । इस समय में हमारे बीच उपस्थित सभी लोगों का मैं धन्यवाद देता हूं ।

पहले खेती करने वाले किसान खेती से लेकर फसल बेचने तक किसान जो कर्ज में डूब जाता था । किसानों की समस्या को देखते हुए माननीय अटल जी के समय 18% ब्याज में कृषि लोन के रूप में किसानों को मिलती थी ब्याज पटाते तक किसानों की हालत खराब हो जाती थी l अटल जी ने किसानों की दर्द को महसूस किया और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के नाम से एक ऐसा योजना बनाया है जिसके लिए हिंदुस्तान की किसान जीवन पर्यंत ऋणी रहेगा । उन्होंने 6% किसान ऋण के साथ कई सुविधाएं किसानों को दी ।

बिजली के पैदावार छत्तीसगढ़ के कोरबा में होता है लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ किसान बिजली के लिए तरसते थे और छत्तीसगढ़ के बिजली छिंदवाड़ा में और राघवगढ़ में जाती थी । कमलनाथ का छत्तीसगढ़ से कोई लेना देना नहीं था छिंदवाड़ा से लेना देना था । छिंदवाड़ा जिले में 36981 नल कूप होता था दिग्विजय सिंह के जिले राघवगढ़ में 37335 सिंचाई के नलकूप होता था । जबकि पूरे छत्तीसगढ़ के 35 जिले मिलकर 35554 नल कूप कनेक्शन होता था । ऐसा हमारे किसानों को साथ अन्याय होता था छत्तीसगढ़ बनने के बाद डॉक्टर रमन सिंह के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में 449684 किसानों को नल कूप कनेक्शन मिला । ऐसा अन्याय भी छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ हुआ यहां की रॉयल्टी यहां के वन संपदा सारे टैक्स छत्तीसगढ़ का और मालामाल होता था मध्य प्रदेश के लोग ।

भाइयों और बहनों अटल जी ने इसे समझा , 1998 की लोकसभा चुनाव के समय स्प्रे स्कूल मैदान रायपुर में उन्होंने कहा था छत्तीसगढ़़ से 11 सांसद मुझे दीजिए मैं आपको छत्तीसगढ़ राज्य दूंगा । हमने उन्हें 9 सांसद ही दे पाए और देश में एनडीए की सरकार बनी प्रधानमंत्री वाजपेई जी बने और आडवाणी जी गृह मंत्री बने । लोकसभा में विधेयक पारित होने के बाद 9 सांसद देने के बाद भी उन्होंने अपना संकल्प को पूरा किया । छत्तीसगढ़ बनने के बाद कांग्रेस बहुमत होने के कारण राज्य में सरकार बनाया । उन्हें मालूम था कि कांग्रेस राज्य चलाएंगे फिर भी उन्होंने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया । हम सब अटल जी के ऋणी रहेंगे ।
 यशवंत जैन जी ने कहा कि जब गांव में सड़के नहीं होती थी बरसात में कीचड़ होता था लोगों को चलना मुश्किल होता था नदियां में बाढ़  के कारण आवागमन के साधन नहीं थे । लेकिन अब राज्य बनने के बाद गांव में स्कूल खोले सड़के बनी किसानों को बिजली मिला स्वच्छ पीने का पानी मिला माताओ  को महतारी वंदन जैसे सुविधा मिली । छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यह सब संभव हो पाया है । अटल बिहारी वाजपेई ने संविधान में संशोधन किया कि  अब हर बच्चे को पढ़ना पड़ेगा । सर्व शिक्षा अभियान लाया उन्होंने पानी बेकार न जाए इसलिए नदियों को जोड़ा उन्होंने परमाणु बम का सफल परीक्षण किया हमको अमेरिका धमकाता था । पूर्व सरकार में बोलने की हिम्मत नहीं थी भारत परमाणु शक्तिशाली वाला देश बन गया है ।

उसके पीछे अटल बिहारी वाजपेई जी का ही हाथ है उनका एक ही उद्देश्य था देश का विकास होना चाहिए उनके विचार था सरकार आएगी जाएगी यह देश रहना चाहिए गांव के हर गरीब का विकास होना चाहिए गांव-गांव में अस्पताल खोली ताकि बच्चे पढ़ सके अस्पताल बनाएं ताकि गर्भवती माताएं को सुरक्षित डिलीवरी करा सके । देश आगे बढ़ रहा है । संसद में एक वोट से सरकार गिर गई थी उन्होंने सरकार की खरीदी नहीं की वह नैतिक मूल्यों पर खड़ा था । वे चतुर्भुज रोड बनाया । भारत में एक कोने से दूसरे कोने तक चारों ओर सड़के का जाल बिछाया ।

उन्होंने कहा था सरकार बनाना हमारा उद्देश्य नहीं है  , उद्देश्य है हमारे देश को महान बनाना ।सरकार गरीबों के मुक्त अनाज दे रही है शौचालय दे रही है मुक्त बिजली पक्का मकान दे रही है माताओ के लिए कितनी गर्व की बात है एक समय शौचालय के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ता था अब समस्याओं का समाधान हो गया है । अटल जी का सपना पूरा करने के लिए माननीय नरेंद्र मोदी जी और विष्णु देव साय जी लगे हुए हैं । धान खरीदी की बात हो महतारी वंदन की बात हो धीरे-धीरे सब पूरा कर रही है ।

अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था हमारे लिए धरती माता है यह भारत एक मातृभूमि का टुकड़ा नहीं यह जीता जागता राष्ट्र पुरुष है । हिमालय जिनकी ढाल है कश्मीर जिनकी कृत है पंजाब और बंगाल कंधा हैं विंध्याचल अरावली जिनकी करधनी है । यहां के कंकड़ कंकड़ शंकर है यह अर्पण की भूमि है यह तर्पण की भूमि है अभिनंदन की भूमि है सागर जिनका चरण पखारता है चांद और सूरज जिनका आरती उतरता है यह भारत हमारी मातृभूमि है । हम जिएंगे उनके लिए और मरेंगे उनके लिए…!”

इस भावनाओं के साथ भारत हमारा है देश हमारा है श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी को इस अवसर पर हम सब श्रद्धांजलि देते हैं उनके कृतज्ञ छत्तीसगढ़ की ओर से शत-शत वंदन करते हैं लिए हम छत्तीसगढ़ की विकास के लिए गांव शहर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे पानी बचाएं अपने घर गली मोहल्ला को सफाई रखें । 

देवलाल ठाकुर ने कहा आज दल्ली राजहरा नगर पालिका परिसर में अटल बिहारी वाजपेई जी की मूर्ति का अनावरण हुआ है यहां से जब भी बच्चे गुजरेगे तो उन्हें पता चलेगा कि आज हमारे पते के अंत में जो छत्तीसगढ़ लिखते हैं वह माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी की ही देन है । उनका कहना था हमारा उद्देश्य सरकार की योजनाओं को अंतिम पंक्तियां तक बैठे व्यक्तियों तक पहुंचने की है ।, कार्यक्रम में टी ज्योति पार्षद वार्ड नंबर 26 के द्वारा वंदे मातरम का शुभ मधुर गीत प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन गोविंद राम साहू ने किया तथा आभार व्यक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वाडेकर ने किया ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!