छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

संजय बैस( पूर्व जनपद सदस्य) ने वादे के अनुरूप 60 लोगों को नेत्र ऑपरेशन के लिए ले गए रायपुर ।

दल्ली राजहरा

सोमवार 29 दिसम्बर 2025

भोजराम साहू 9893 765541

पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस के द्वारा अपने पिताजी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके स्मृति में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के साथ विशाल नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया था ।

 भागवत कथा के समाप्ति के अंतिम दिन बैस परिवार के द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया । इस नेत्र जांच शिविर में 695 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ जिसमें 270 लोगों को चश्मा वितरण किया गया था तथा 168 लोगों को ऑपरेशन के लिए डॉक्टर के द्वारा चिन्ह अंकित किया गया था । नेत्र सर में दवाई भी निशुल्क बांटी गई थी ।

संजय बैस ने बताया कि अपने वादे के अनुसार 168 लोगों को दो बार में 60 _60 तथा अंतिम बार 48 लोगों को आपरेशन के लिए रायपुर ले जाया जाएगा । जिसकी प्रथम कड़ी में आज 60 लोगों को रायपुर ले जाया गया है । सभी को परिचय पत्र पहनाया गया है। साथ ही उन्होंने ने बताया कि सभी का अस्पताल एवं आने-जाने का खर्चा ,भोजन की व्यवस्था भी उनके द्वारा की जाएगी । नेत्र शिविर का आयोजन गणेश विनायक अस्पताल रायपुर के सहयोग से किया गया था । 
ऑपरेशन के लिए जाने वाले दल को संजय बैस के माता जी श्रीमती कमला बैस ने हरी झंडी दिखाकर सफल ऑपरेशन की कामना कर विदा किया । 

वास्तव में संजय बैस के द्वारा किया गया कार्य एक परामार्थ का काम है क्योंकि 695 लोगों का नेत्र परीक्षण कराना 270 लोगों को चश्मा वितरण के साथ निशुल्क दवाई एवं 168 लोगों को ऑपरेशन कराना कोई छोटी-मोटी बात नहीं है । उनके द्वारा आज 60 लोगों को ऑपरेशन के लिए रायपुर ले जाया गया है कुसुम कसा एवं आसपास के लोगों के द्वारा संजय बैस के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की जा रही है ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!