छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शहीद अस्पताल ने नगर पालिका के सफाई दीदियों को लगाया निःशुल्क हिटेटाइटीस बी का वैक्सीन

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 02 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
शहीद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जाना के द्वारा नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में दिनांक 18-03-2025 को सफाई कर्मी दीदियों के स्वास्थ्य कार्ड बनाकर हेपेटाइटिस बी वैक्सीन का टीकाकरण करने के लिए घोषणा किये थे l

जो कि आज दिनांक को अंतिम वैक्सीन 51 स्वास्थ्य कर्मी दीदियों को लगाई गई । जिसमे शहीद अस्पताल की ट्रेनिंग सिस्टर द्वारा एक नाटक दिखाया गया जिसमे सफाई कार्मियों के साथ हों रहे भेदभाव एवं उनकी अनेक परेशानियों पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में तोरण लाल साहू( नगर पालिका अध्यक्ष ) समाजसेवी रमेश मित्तल, एलके साहू जी, विक्रांत , शैलेश बम्बोडे, बिहारी लाल ठाकुर , कुमारी करियारे, रेखा देव एवं शहीद अस्पताल के कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में दिखाए गए शिक्षाप्रद नाटक को शहीद अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर वेद कुमार ने निर्देशित किया था।

हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन लगवाना क्यों जरूरी है ।
यह समझाने के लिए आप इन मुख्य बिंदुओं का उपयोग कर सकते हैं ।गंभीर बीमारियों से बचाव: हेपेटाइटिस (विशेषकर B और C) लिवर की सूजन का कारण बनता है, जिससे आगे चलकर लिवर सिरोसिस (लिवर का सिकुड़ना) और लिवर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं ।

अदृश्य खतरा: कई लोगों में हेपेटाइटिस के लक्षण सालों तक दिखाई नहीं देते, लेकिन वे दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं। वैक्सीन इस “साइलेंट किलर” से सुरक्षा देती है ।

शहीद अस्पताल एक परिचय
शहीद अस्पताल दल्ली राजहरा, छत्तीसगढ़ में स्थित एशिया का एक एक मात्र श्रमिक-संचालित अस्पताल है, जिसे 1977 की हड़ताल में शहीद हुए ग्यारह मजदूरों की याद में बनाया गया था और यह सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है, जिसमें सामान्य चिकित्सा, सर्जरी, प्रसूति, बाल रोग, दंत चिकित्सा, और एक आधुनिक पैथोलॉजी लैब जैसी व्यापक सुविधाएँ शामिल हैं । जो लगभग 100 किलोमीटर के आसपास के मजदूरों और गरीबों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र है।





