छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“नवीन पाठयपुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण शिविर” का डौंडी में हुआ समापन

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 02 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
प्रशिक्षण-विकासखंड डौंडी में कक्षा 1-3 अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का पाँच दिवसीय नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण प्रथम चरण सम्पन्न हुआ। शुक्रवार को वनांचल क्षेत्र डौंडी के प्राथमिक शालाओ में बच्चो को कक्षा 1 से 3 बुनियादी शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों का नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण डौंडी बी आर सी व बुनियादी शाला में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण में- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आधार मानकर नवीन पाठ्यपुस्तक डिजाइन किया गया है। जिसमें शिक्षकों की बेहतर समझ के लिए एफ एल एन द्वारा शिक्षक संदर्शिका -अभ्यास पुस्तिका-पाठ्यपुस्तक का कुशलता पूर्वक समायोजन करते हुए चार खण्डीय रूप रेखा आधारित विभिन्न टीएलएम सामग्रियों से बच्चो में कक्षा स्तर के आधार पर दक्षता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

पाठ्यपुस्तक में बच्चो में बहुभाषिकता के विकास हेतु विभिन्न भाषाओं व रंगीन चित्रों का बखूबी समायोजन किया गया है। शिक्षकों के शिक्षण कार्य मे मदद के लिए दैनिक-साप्ताहिक-वार्षिक कार्ययोजना शिक्षक संदर्शिका में स्पस्ट रूप से दिया गया है।

इसी तरह एल एल एफ़ द्वारा पाठ्यपुस्तक आधारित अभ्यास पुस्तिका तैयार किया गया है। जिसमे बच्चे दिए गए गतिविधियों को शिक्षक के सहयोग से बहुत अच्छे से करते हैं और सीखते जाते हैं।

और जो बच्चे नही सिख पाते उसके लिए उपचारात्मक शिक्षण के तहत सम्भव एवं शिखर अभ्यास पुस्तक के माध्यम से सिखाने का प्रयास किया जाना है।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण में-प्रमुख रूप से हिंदी, गणित,अंग्रेजी,पर्यावरण, बांसुरी,योग-कला एवं खेल के नवीन पाठ्यपुस्तक पर विस्तृत चर्चा व गतिविधियों के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को बताया गया।

प्रशिक्षण के दौरान सतत विकासखंड शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार चतुर्वेदी, बी आर सी सच्चिदानंद शर्मा, एपीसी होमन देशमुख जिला प्रभारी एल एल एफ़ से उत्तम साहू का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।





