
दल्ली राजहरा
रविवार 9 मार्च 2025
भोजराम साहू 9893765541
श्री राम हिंदू संगठन ने शपथ ग्रहण समारोह के दिन धान की बाली से बना हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का चित्र सौंप कर नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू से कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के नक्शे कदम पर चलकर प्रजा का उद्धार करेंगे आप।
श्री राम हिंदू संगठन ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने जिस तरह प्रजा की खुशी के लिए कभी अपना हित नहीं देखा उन्होंने जब भी प्रजा की ओर से आवाज आई वह तत्परता दिखाते हुए उनकी मदद करने दौड़ पड़ते थे वह जनता को जनार्दन का रूप मानकर सेवा करके अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। उसी तरह आप से भी श्री राम हिंदू संगठन उम्मीद करता है कि भगवान श्री राम से प्रेरणा लेकर आप दल्ली राजहरा नगर वासियों का सहयोग करेंगे। हमारी ओर से आपकी सफल कार्यकाल की हार्दिक शुभकामनाएं।
हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना था कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो उसी तरह दल्ली राजहरा के नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
श्री राम जी की चित्र सौपने रविंदर गुप्ता,एम.अमन , बंटी साहू , कुणाल दुबे व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे l