महेंद्र गंजीर (नगर अध्यक्ष जन मुक्ति मोर्चा ) ने थाना प्रभारी को शहीद वीर नारायण सिंह चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगाने व ट्रैफिक पुलिस नियुक्त करने सौंपा ज्ञापन ।
महेंद्र गंजीर नगर अध्यक्ष जन मुक्ति मोर्चा ने थाना प्रभारी थाना दल्ली राजहरा को शहीद वीर नारायण सिंह चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगाने व ट्रैफिक पुलिस नियुक्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
जिस में लिखा है कि दल्ली राजहरा शहर में नया बस स्टैण्ड फव्वारा चौक से गुप्ता चौक, मेन मार्केट एवं मुख्य मार्ग होने के कारण यह जगह काफी भीड़ भाड़ वाला रहता है। इसी मार्ग से विभिन्न माइंसों की बड़ी बड़ी हेवी गाड़ियाँ भी गुजरती है। जिससे आये दिन इस मार्ग में छोटी बड़ी दुर्घटनाएँ घटित होती रहती है और कई लोगों की जान भी जा चुकी है, और भविष्य में भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने निवेदन किया है कि पुराना बाजार शहीद वीर नारायण सिंह चौक, नया बाजार गुप्ता चौक व बस स्टैण्ड फौव्वारा चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगाने व ट्रैफिक पुलिस नियुक्त करने का कष्ट करें। जिससे ट्रैफिक पर कंट्रोल किया जा सके और आये दिन जो भारी दुर्घटनायें घटित हो रही है उन दुर्घटनाओं को रोका जा सके।