संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) कीप्रतिनिधियों ने मुख्य महाप्रबंधक (खदान) श्री आर बी गहरवार को राजहरा माइंस अस्पताल में क्रिटिकल कैटेगरी (गंभीर श्रेणी) के कर्मचारी एवं मेडिसिन डॉक्टर की भर्ती के लिए ज्ञापन दिया है । प्रतिनिधि मंडल में सचिव कमलजीत सिंह मान,अध्यक्ष श्रीनिवासलू, कार्यकारी अध्यक्ष प्रीतम पटेल, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह,संगठन सचिव राजेश कुमार साहू थे।
सचिव कमलजीत सिंह मान ने कहा कि अस्पताल में नियमित नर्सिंग स्टाफ की कमी देखी जा रही है। जब तक नियमित नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था नहीं हो जाती है, उसके स्थान में उतने समय के लिए स्थानीय स्तर पर निजी नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था की प्रक्रिया की जाए।
इसी प्रकार आकस्मिक दुर्घटना में चोटिल कर्मचारियों को पट्टी के लिए कैजुअल्टी में जाने पर अक्सर ड्रेसर उपलब्ध नहीं रहता है। अतः अस्पताल में ड्रेसर की भी भरती की जावे।
इसी प्रकार मेडिसिन जैसे गंभीर इलाज के लिए मेडिसिन डॉक्टर की आवश्यकता है, क्योंकि माइंस में मेडिसिन के डॉक्टर सेवानिवृत होने वाले हैं। माइंस के कर्मचारियों के स्वास्थ्य को देखते हुए मेडिसिन डॉक्टर की व्यवस्था माइंस हॉस्पिटल में की जाए।
टाउनशिप में पीएचडी विभाग बंद हो चुका है। यहां के क्वार्टरों के पीछे बहुत गंदगी जमा हो गई है। जिसके कारण कर्मचारी एवं उनके परिवार बीमार हो रहे हैं। बैक लाइन क्लीनिंग का कार्य प्राथमिकता से कराया जावे।इन मांगों को मुख्य महाप्रबंधक से प्राथमिकता से कराने के लिए कहां गया।