छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“स्मृद्धि और खुशहाली का प्रतीक” लोहड़ी त्योहार (डी _मैक) में धूमधाम से मनाया गया ।

दल्ली राजहरा

बुधवार 14 जनवरी 2026

भोज राम साहू 9893765541

 

दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब (डी-मैक) में आज एक बार फिर सामाजिक एकता और सांस्कृतिक सद्भाव का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। यहां हर समाज और हर धर्म के त्योहार पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाए जाते हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष पंजाबी समाज का पावन पर्व लोहड़ी बहुत ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया।

इस शुभ अवसर पर डांस और जुंबा क्लास से जुड़े सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर यह शपथ ली कि “सभी धर्म एक हैं और हम सब एक हैं।” कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक सलवार-सूट पहनकर गिद्दा नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे पूरा वातावरण पंजाबी संस्कृति के रंग में रंग गया।

लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित कर सभी ने उसके चारों ओर नृत्य किया और सिंह समाज को यह दिन समर्पित किया। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि कला, नृत्य और संगीत समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।

डी-मैक्स डांस क्लास के माध्यम से समय-समय पर सभी धर्मों और समाजों के त्योहार मनाकर आपसी भाईचारे, एकता और सद्भावना का संदेश लगातार दिया जा रहा है, जो आज के समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। सभी ने एक कविता के साथ लोहड़ी त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!