छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

सेजेस नया बाजार में पारंपरिक मकर सक्रांति व लोक पर्व लोहड़ी बड़े ही हर्ष उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया ।

दल्ली राजहरा

गुरुवार 15 जनवरी 2026

भोज रामसाहू 9893765541

 

स्थानीय सेजेस नया बाजार राजहर जिला बालोद विद्यालय परिसर में दिनांक 14.01.26 को पारंपरिक मकर संक्रांति व लोकपर्व लोहड़ी बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री गोरेसर द्वारा लोहड़ी अग्नि प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में लोहड़ी पर्व के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व नई फसल, परिश्रम और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।

 

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक पंजाबी लोकनृत्य, लोकगीत, कविताएँ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।

 

इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को लोहड़ी पर्व से जुड़े रीति-रिवाजों, लोकसंस्कृति एवं सामाजिक समरसता के संदेश से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर लोहड़ी के चारों ओर परिक्रमा कर तिल, गुड़, मूंगफली, रेवड़ी आदि अर्पित किए तथा सुख-समृद्धि की कामना की ।

 

कार्यक्रम का सफल संचालन _सहायक शिक्षिका दिलप्रीत कौर, भूमिका सार्वा द्वारा किया गया एवं अंत में विद्यालय परिवार की ओर से साक्षी साहू व्याख्याता द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। लोहड़ी पर्व के इस आयोजन से विद्यालय परिसर में उल्लास, सांस्कृतिक चेतना एवं भाईचारे का वातावरण बना रहा।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!