कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“अनुकरणीय कार्य” चंद्रेश ठाकुर (जनसंपर्क अधिकारी ) ने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शा. पू.मा. शा. सिवनी के विद्यार्थियों को दी न्योता भोज ।

दल्ली राजहरा

गुरुवार 15 जनवरी 2026

भोज राम साहू 9893765541

अनुशासन, त्याग एवं कड़ी मेहनत कर जीवन में उपलब्धि हासिल करने की दी सीख।

 बालोद जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आज जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम सिवनी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को न्योता भोज देकर विद्यार्थियों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।

अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस न्योता भोज के दौरान श्री ठाकुर ने विद्यार्थियों को स्वयं भोजन भी परोसा। इस दौरान उन्होंने अपने जन्मदिवस के समारोह में शामिल होकर आयोजन को गरिमामय बनाने के लिए विद्यार्थियों तथा न्योता भोज में शामिल जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्री ठाकुर ने विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके अध्ययन-अध्यापन के संबंध में भी जानकारी ली। श्री ठाकुर ने जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा को सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, त्याग एवं कड़ी मेहनत कर जीवन में उपलब्धि हासिल करने की सीख भी दी। उन्होेंने कहा कि दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नही है बस आवश्यकता है दृढ़ ईच्छा शक्ति, सकारात्मक सोंच एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण की। श्री ठाकुर ने बच्चों को समझाईश देते हुए कहा कि मुफ्त में कोई चीज नही मिलती। जीवन में उपलब्धि हासिल करने के लिए अनुशासन एवं त्याग भी अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने विद्यार्थियों को सदैव अनुशासित रहने एवं नशापान तथा गलत चीजों का परित्याग करने को कहा। श्री ठाकुर ने विद्यार्थियों के साथ आज बिताए पल को अपने जीवन के महत्वपूर्ण पल में से एक बताते हुए विद्यार्थियों के सफल, सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय, जनपद पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जेएस राजपूत, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री गजानंद साहू सहित जिला जनसंपर्क कार्यालय के सोशल मीडिया समन्वयक श्री तनवीर खान, सहायक ग्रेड 03 श्री मनीष यादव, श्री कृष्णशरण साहू, श्री घनश्याम चन्द्राकर, श्री हुलेश रजक एवं श्री सुरेन्द्र साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। 

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!