छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

भक्त गुहा निषाद जयंती पर मुख्य अतिथि योगेंद्र सिन्हा (गांधी ) ने दी समाज में एकता बनाए रखने का संदेश ।

दल्ली राजहरा

शुक्रवार 16 जनवरी 2026

भोज राम साहू 9893765541

डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के कुसुम कसा मंडल के ग्राम घोटिया में निषाद समाज के द्वारा भक्त गुहा निषाद जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा (गाँधी) उपस्थित थे ।

सबसे पहले समाज के लोगों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाल कर ढोल बाजा के साथ योगेंद्र सिन्हा (मंडल अध्यक्ष ) का स्वागत किया । तत्पश्चात भगवान श्री राम चंद्र एवं भक्त गुहा निषाद राज का पूजा अर्चना करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रदीप केवट( मछुआरा प्रकोष्ठ संयोजक )एवं मंच में उपस्थित समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं तिलक लगाकर स्वागत किया ।

वहीं निषाद समाज के सामुदायिक एवं सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण भी किया गया । तत्पश्चात प्रभु श्री राम जी के अनन्य भक्त केवट महाराज को अपने नाव में बैठाकर माननीय मंडल अध्यक्ष गाँधी एवं समस्त अतिथियों के द्वारा पार लगाया गया।

 

 मंडल अध्यक्ष ने प्रभु श्रीराम जी का जयकारे के साथ समस्त परिक्षेत्र से आए समाज के लोगों को निषाद जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्होंने  बताया कि भगवान श्री राम के प्रिय सखा निषाद राज की जयंती पर केवट समाज द्वारा बड़े ही भव्य रूप से सभी जगह शोभा यात्रा निकाली जाती है । समाज के लोगों हमेशा एकत्र होकर काम करने को कहा ।

 

और बताया कि केवट राज रामायण का एक खास पात्र है, भगवान श्री राम का जब वनवास से लौट के उपरांत राज्य अभिषेक हो रहा था तब भाई भरत ने कहा भैया जिन्होंने आपको लंका विजय में साथ दिए थे सबको निमंत्रण भेजा है अब बताइए कोई और हो तब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने कहा मेरे अनंत मित्र निषाद राज को इस राज्य अभिषेक में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाए । उन्होंने निषाद राज को मुख्य अतिथि के तौर पर निमंत्रण भेजा था कारण यह था कि हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने निषाद राज द्वारा किए गए उपकार को नहीं भूले थे । क्योंकि जब भगवान श्री राम वनवास में जा रहे थे तब निषाद राज ने मां सीता भाई लक्ष्मण और भगवान श्री राम को गंगा पार कराया था । जब गंगा पार कराने की बदले में भगवान श्री राम ने उन्हें दाम पूछा तब उन्होंने कहा कि जिस तरह मैंने आपको गंगा पार कराया है इसी तरह प्रभु आप भी मुझे इस भवसागर से पार करा देना यही मेरी कीमत होगी । एक बार फिर सभी को भगवान श्री राम के अनन्य भक्त निषाद राज की जयंती पर मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं ।
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से मितेन्द्र वैष्णव , हेमंत साहू भाजपा नेता व निषाद समाज के घोटिया परिक्षेत्र के अध्यक्ष महेश राम निषाद, ग्राम पंचायत के सरपंच ममता मंडावी, उप सरपंच भोज राम साहू, दानी राम निषाद, बहुर निषाद, तीरथ निषाद, फिरतू निषाद, टेमिन निषाद, शत्रुघ्न निषाद, पुखराज निषाद, कौशलेंद्र साहू, संदीप देवांगन एवं समस्त सामाजिक गण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!