
दल्ली राजहरा
सोमवार 19 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541

प्रतिवर्ष का तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे क्रिकेट ग्राउंड दल्लीराजहरा में रेलवे इन्स्टीट्यूट दल्लीराजहरा के तत्वावधान में किया जा रहा है ।

जिससे रेलवे कर्मचारी एवं नगर के क्रिकेट खिलाड़ी प्रतिभागी हैं जिसमें चार टीमें (राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और वंदेभारत एक्सप्रेस) हिस्सा ले रही है । जिसके लिए 10.01.2026 को रजिस्ट्रेशन कराये गये खिलाड़ियों का आॉक्शन किया गया था ।

जिसका भव्य शुभारंभ आज दिनांक 19.01.2026 को किया गया और पहला मैच दुरंतो एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस के मध्य खेला गया । जिसमें हमसफर एक्सप्रेस ने 25 रन से जीत हासिल किया और दूसरा मैच राजधानी एक्सप्रेस और हमसफर के के मध्य खेला गया जिसमें हमसफर एक्सप्रेस ने 07 रन से जीत हासिल की ।

आज के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद टी ज्योति, समस्त विशेष अतिथि जी.के.आर्या/मु.स्टेशन प्रबंधक, एम.आर.साहू/मु.चा.द.नियंत्रक, हरिष राव/एस.एस.ई, खुशाल सिंह/मु.लोको निरीक्षक, प्रशांत कुमार/शाखा सचिव मजदूर कांग्रेस,

धन सिंह ध्रुव/चीफ ओ.एस, तरुण चंद्रा/समाज सेवक, एच.के.साहू/डी.टी.आई, पी.आर.अलेनन्द्र/मु.लोको निरीक्षक, टी.रमनारव, सुजीत कुमार झा, उत्तम कुमार, अरुण कुमार, बबलू दर्रों, अतुल कुमार, दीपक कुमार, सुनील कुमार गोटे, एस.एस.गवर्ना, थानेश्वर, संतोष डड़सेना, महेश सिंह, थे।इस आयोजन का समापन एवं रंगारंग कार्यक्रम 24.01.2026 को किया जाएगा ।





