कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

नितिन नवीन के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने पर भाजपा मंडल दल्ली राजहरा ने मनाई खुशी ।

दल्ली राजहरा

मंगलवार 20 जनवरी 2026

भोजराम साहू 9893 765541

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्थान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष  के  रूप में   नितिन नवीन  की  नियुक्ति हुई है । उन्होंने आज अपना पदभार ग्रहण किया । नितिन नवीन जी वर्तमान में बिहार विधानसभा के सदस्य है पूर्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांतीय प्रभारी के दायित्व का निर्वहन किया निश्चित ही उनके प्रभार में छत्तीसगढ़ में भाजपा संगठन ने नए आयाम तय किए । राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने पर भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक ढांचा और भी मजबूत होगा ।

नितिन नवीन जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदभार लेते ही भाजपा प्रदेश में खुशी की लहर है ।

भाजपा राजहरा मंडल के नेतृत्व में आज संध्या नगर के हृदय स्थल गुप्ता चौक में एकत्रित होकर ढोल बाजे,पटाखों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री सौरभ लूनिया मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साहू ,नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू ,उपाध्यक्ष मनोज दुबे , मंडल महामंत्री रमेश गुजर,प्रकाश ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र बेहरा , समर्थ लखानी,पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश पांडे, मुस्ताक अहमद , महेंद्र सिंह ,स्वाधीन जैन ,जयदीप गुप्ता, रमेश जैन , सुनीता भांडेकर,रमनी बाघ, पुरोबी वर्मा, दमन दीप,संजीव सिंह,धर्मेंद्र गाड़ियोग, प्रमोद कुमार,भूपेंद्र श्रीवास,निर्मल पटेल, प्रदीप बाघ,राकेश देवांगन, सागर गनीर, ऊषा साहू,कोमल बाघ ,राहुल साहू, रोहित साहू,रौनक साहू सहित अनेकों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!