छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
हादसों से भरा रहा इस वर्ष का दशहरा एक मासूम सहित तीन की मौत तो एक व्यक्ति हुआ घायल l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 03 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
दल्ली राजहरा क्षेत्र के लिए कल दशहरा पर्व कई घटनाओं को समेट कर आया है l इस घटनाक्रम में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक मासूम की बालक की दर्दनाक मौत हो गई l वहीं दूसरी घटना मानपुर चौक में हाईवा के टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हुई l वार्ड नंबर 17 में एक महिला की हत्या हो गई lप्रसाद लेने जा रहे एक व्यक्ति की संतोषी माता मंदिर पुराना बाजार में ट्रक की टक्कर हो जाने के कारण घायल हो गए l पेट्रोल पंप के पास ट्रक और बोलेरो की टक्कर से बोलेरो चालक भी घायल हुए हैं l
क्या है घटनाक्रम विस्तार से जाने l
➡️🔥🔅पहली घटना राकेश यादव नामक युवक घायल🔅🔥⬅️
पहले घटनाक्रम यह है कि वार्ड नंबर 10 में रहने वाले राकेश यादव नामक युवक जो की दुर्गेश यादव के गैराज में हेल्पर का काम करता है l माँ झरन भैया मंदिर में भंडारा का प्रसाद लेने के लिए सड़क किनारे पैदल जा रहा था l संतोषी मंदिर के पास पुलिया के बीचो-बीच एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण राकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया l उसे इलाज के लिए शहीद अस्पताल ले गए है l जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स रायपुर में रेफर किया है l
➡️🔥🔅बिजली विभाग के लापरवाही से करू टोला में एक मासूम बालक की मौत l🔅🔥⬅️

दूसरी घटना दल्ली राजहरा से लगभग 5 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर कारूटोला गांव में बिजली विभाग के लापरवाही से एक मासूम की मौत हो गई l घटना दोपहर 3:00 की है l

बताया जा रहा है कि दक्ष उइके पिता संजू उइके नाम का बालक जो की कक्षा चौथी का छात्र है l वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था l टूटे हुए हुऎ तार जो की पास में ही डबरी है जिसमें पानी भरा हुआ है l को छू रहा था के चपेट में वह बालक आ गया l जिसके कारण उसकी मौत हो गई l

ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पहले बिजली का तार टूट गया था बिजली विभाग के कर्मचारी आकर एक हिस्सा को पोल में बांध दिया तथा टूटे हुए तार का दूसरा हिस्सा जमीन को छू रहा था l बारिश होने के कारण गड्ढे में पानी भर जाने के कारण बच्चे खेलते हुए बच्चे चपेट में आए थे l
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक मासूम की असमय मौत हो गई है l गांव वालों ने आक्रोश में मानपूर चौक को जाम कर दिया l घटना की जानकारी जैसे मिली उच्च अधिकारी जिसमें अनुविभागी अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक पहुंचे थे बिजली विभाग के अधिकारी सुनील ठाकुर के लिखित में आश्वासन देने के बाद ही गांव वाले चक्का जाम बंद किये l
गांव वाले उचित मुआवजा के साथ परिजनों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे थे l

( लापरवाही कितनी है सभी फोटो को जूम करके देखने से ही पता चलता है l )
➡️🔥🔅वार्ड नंबर 17 में महिला की हुई हत्या 🔅🔥⬅️
तीसरी घटना यह है की वार्ड नंबर 17 में किराए के मकान में रहने वाली शीतल सेनदरें नामक महिला की हत्या हो गई है l बताया जा रहा है कि उक्त महिला के पति पूर्व में मृत्यु हो जाने पर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति मिली है l वह शासकीय 100 बिस्तर अस्पताल में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य करती थी l मृतक का देवर अमन सिंदरे जो की दुर्ग में रहता है दो दिन से यहां उनके साथ रह रहा था महिला के मां के घर पहुंचने पर युवक द्वारा नहीं खोलने पर मोहल्ले वालों के द्वारा दरवाजा खुलवाया गया l पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है घटनाक्रम क्या है जांच उपरांत पता चल पाएगा l
➡️🔥🔅 चौथी घटना हितकसा के पास हाईवा और बाइक की टक्कर से दरबार सिह गंजीर की मौत l 🔅🔥⬅️
बताया जा रहा है की घटना लगभग 4:30 बजे की है l दल्ली राजहरा से मानपुर रोड पर कोसमी ( खडगांव ) निवासी दरबार सिह गंजीर 37 वर्ष मानपुर चौक से शेरपार की ओर जा रहा था l तभी मानपूर चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी तथा रौंदते हुए ट्रक आगे निकल गई प्रतिदर्शियों ने बताया कि घटना स्थल पर ही ट्रक के पहिए के नीचे उनका सिर आ गया था l जिसके कारण घटनास्थल पर ही दरबार सिंह की मौत हो गई l
➡️🔥🔅पांचवीं घटना जिसमें बोलेरो चालक हुआ घायल🔅🔥⬅️





