
दल्ली राजहरा
शुक्रवार 23 जनवरी 2026
भोज राम साहू 98937 65541
शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में आज 23 जनवरी शुक्रवार को ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर बड़े हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी मनाया गया ।

शाला संचालन समिति के अध्यक्ष युवराज साहू एवं प्राचार्या मंजू गुप्ता के मार्गदर्शन में माँ सरस्वती के प्रति आभार प्रकट कर उनका धन्यवाद करते हुए पंडित जीत शर्मा जी द्वारा हवन पूजा कराया गया ।

शिक्षक स्टॉफ के द्वारा शाला में खिचड़ी बनाकर माँ सरस्वती को भोग अर्पण कर हवन समाप्ति के पश्चात सभी छात्रों और उनके पालकों को प्रसाद के रूप में खिचड़ी बांटा गया ।

बसंत पंचमी कार्यक्रम के आयोजन में शाला के शिक्षक प्रदीप बंसोड़े , एल. के. धलेंद्र, शीतल साहु, खोमलाल,. दिनेश्वरी साहू, युवराज साहू, कुलेश्वरी साहू, . प्रीति साहू, पूजा साहू, . दिव्या तिवारी , कु. राधिका, कु. रश्मि भारद्वाज, श्रीमती विनीता मैडम श्रीमती दिलेश्वरी साहू एवं शाला परिवार के भृत्य श्रीमती पुष्पा निषाद, मोहिनी बाई, हेमलता बाई एवं छात्रगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।





