
दल्ली राजहरा
शुक्रवार 23 जनवरी 2026
भोज राम साहू 98937 65541
दल्लीराजहरा नगर में औद्योगिक क्षेत्र के स्थापना को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन से मुलाकात की। जिस पर उद्योग मंत्री ने तत्काल आश्वासन देते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने सौंपे गए मांग पत्र के द्वारा कहा कि दल्ली राजहरा, बालोद जिले का सबसे बड़ा नगर रहा है। लगभग 20-25 वर्ष पूर्व इस नगर की जनसंख्या लगभग 1,35,000 थी, किंतु वर्तमान में रोजगार के पर्याप्त अवसरों के अभाव के कारण निरंतर पलायन होता रहा है, जिससे आज जनसंख्या घटकर लगभग 40,000 के आसपास रह गई है।





