
दल्ली राजहरा
रविवार 25 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
परिक्षेत्रीय साहू समाज रेल्वे कॉलोनी का “वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह — 2026” का आयोजन परीक्षेत्रीय अध्यक्ष कुंती साहू के सानिध्य में स्थानीय साहू सदन बस स्टेशन के पास में किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – तोरणलाल साहू (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद) अध्यक्षता शीतल साहू ( अध्यक्ष, तहसील साहू संघ) विशेष अतिथि- युवराज साहू (पूर्व अध्यक्ष, तहसील साहू संघ) संगीता साहू गोविंद साहू विमला साहू अंजू साहू उमा साहू राजेश कुमार साहू द्रौपदी साहू दामिनी साहू सत्या साहू घना राम साहू विजय साहू चंदन साहू एवं परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गन भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ प्रथम चरण में खेलकूद का कार्यक्रम रखा गया तथा भोजन उपरांत अतिथि आगमन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के स्वागत भाषण में अध्यक्ष कुंती साहू ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए अपना बहुमूल्य समय देने के लिए उन्हें धन्यवाद ।

शीतल साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा) ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में एकता और अखंडता लाने के लिए आपको दैनिक जीवन के कार्यों से कम से कम 2 दिन निकालकर समाज को देना होगा ।पहला दिन आपके परिक्षेत्र के मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह में तथा दूसरा दिन तहसील साहू संघ के द्वारा आयोजित समाज की आराध्य देवी भक्त मां कर्मा की जयंती के लिए।

इस वर्ष 15 मार्च को पापमोचनी एकादशी है अर्थात समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा की जयंती है । पिछले वर्ष कर्मा जयंती के दिन ही सामूहिक आदर्श विवाह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस वर्ष भी आयोजन के संबंध में विशेष बैठक आयोजित किया जाएगा जिसमें कर्मा जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मनाने की रूपरेखा तैयार किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस दिन सामूहिक आदर्श विवाह का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति चाहे किसी भी समाज के हो और वधू की उम्र 18 वर्ष एवं वर की उम्र 21 वर्ष से अधिक हो एवं स्वजातीय हो उनका निशुल्क आदर्श विवाह संपन्न कराया जाएगा । उन्होंने आगामी दिनों होने वाले आदर्श विवाह के लिए दो जोड़ा देने पर कुंती साहू को बधाई भी दिया ।

तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा) अध्यक्ष कुंती साहू ने 84 परिवारों को संजोकर आज एक बेहतरीन आयोजन किया है उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं । यह इकाई तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की पहली इकाई है जहां पार पांघर बना ।

सामाजिक कार्यक्रम परिक्षेत्र के मोहल्ला में होने से और भी रोचक होता है क्योंकि इससे सामाजिक लोगों के बीच जागरूकता आई है अन्य समाज के लोग भी सामाजिक कार्य और एकता को देखकर प्रेरित होंगे और उन्हें भी अपने समाज को एक करने और इस तरह के सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी । पारिवारिक मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है तथा इससे समाज के बीच एक बेहतरीन संदेश जाता है । प्रदेश साहू संघ ने प्री वेडिंग पर प्रतिबंध लगाकर एक बहुत बेहतरीन कार्य किया है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं ।उन्होंने कहा कि एक समय था जब हम लोगों ने बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ की नारा दिया करते थे आज स्थिति में बदलाव आ गया है बेटियां पढ़ लिखकर बहुत आगे बढ़ गया है और बेटे पीछे होते जा रहे हैं। आज बेटों को भी पढ़कर लिख कर आगे बढ़ने का समय आ गया है ताकि वे अपने भविष्य को बेहतरीन ढंग से बना सके ।

विमला साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजहर समाज महिलाओं को सम्मान दे रही है उनके अधिकारों की रक्षा कर के कई विकृतियों को दूर कर रहा है।इसके लिए बेहतर है हमें समाज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा । आज मैं आप लोगों को बताना चाहूंगी तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के 4 परीक्षेत्र ऐसे हैं जहां हमारे समाज के बहने परीक्षेत्रीय अध्यक्ष हैं । गांधी चौक से रेखा साहू रेलवे कॉलोनी से कुंती साहू 256 चौक राजेश्वरी साहू एवं कोनड़े पावर हाउस से लिली साहू । मैं उन सभी बहनों को बधाई देती हूं तथा आप सभी से भी मैं यही अनुरोध करती हूं कि समाज के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले साथ ही अपने बेटे बेटियों को भी सामाजिक कार्य में लाए । जिससे उन्हें समाज की रीति रिवाज की जानकारी मिलेगी तथा वह समाज के बीच अपने महत्वता को समझेंगे ।

युवराज साहू (पूर्व तहसील अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि पारिवारिक मिलन समारोह समाज को एक रखना का एक बेहतरीन आयोजन है पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन हमारे द्वारा किया गया था । उस समय की स्थिति बहुत भयानक होती थी लोगों के बीच दरी और मिट्टी तेल का गैस जो होता था उसको लेकर हम लोग जाते थे । लोगों को जागरुक करते और कार्यक्रम के लिए उन्हें समझाते भी थे । आज उसका परिणाम है सभी परिक्षेत्र में सामाजिक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है ।

कार्यक्रम में गोविंद राम साहू अंजू साहू उमा साहू दामिनी साहू ने भी अपना उद्बोधन दिया सभी ने बेहतरीन आयोजन के लिए धन्यवाद के साथ समाज में एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए भी सभी से आह्वान किया ।

नन्हे मुन्ने बच्चे दुर्गेश्वरी साहू आरुणि साहू मीनाक्षी साहू शिखा साहू के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।
खेल में प्रथम द्वितीय आने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया जिनमें गोली चम्मच प्रथम कुमारी चंचल साहू द्वितीय नीलिमा साहू महिला ( गोली चम्मच) प्रथम चंद्रिका साहू द्वितीय दुर्गेश्वरी साहू कुर्सी दौड़ महिला प्रथम किरण साहू द्वितीय राधिका साहू पुरुष वर्ग प्रथम दिनेश साहू द्वितीय नरेश साहू बाल पासिंग महिला प्रथम इमला साहू द्वितीय पार्वती साहू पुरुष प्रथम दिनेश साहू द्वितीय टोमन साहू रहे उपस्थित सभी अतिथियों का साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।
अंत में आभार प्रदर्शन टोमनलाल साहू ने किया कार्यक्रम में मंच संचालन रेखु राम साहू पूर्व उपाध्यक्ष ने किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कुन्ती साहु दिनेश साहू ललिता साहू एस. कुमार साहू गीतांजली साहू तोमन साहू केदार साहू चंद्रिका साहू संतोषी साहू लिकेश्वरी साहू दरवारिन साहू अंजनी साहू गजेंद्र साहू रुक्मिणी साहू रामगुलाब साहू निर्मला साहु (दीपक) खुशबू साहू और मोहित साहू एवं परिक्षेत्र के सभी सदस्यों की भागीदारी रही ।







