कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

शाला गांधी विद्या मंदिर में मनाया गया आजाद भारत का 77 वां गणतंत्र दिवस का पर्व ।

दल्ली राजहरा

सोमवार 26 जनवरी 2026

भोज राम साहू 98937 65541

 

 शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में दिनांक 26/01/26 दिन सोमवार को देश के आजादी का 77 वां गणतंत्र दिवस का पर्व भारत माता, महात्मा गांधी, डॉ भीमराव आंबेडकर व स्वतंत्रता सेनानियों की पूजा अर्चना कर बड़े हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर मनाया गया । 

      77 वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मुख्यातिथि थे शाला संचालन समिति के अध्यक्ष श्री युवराज साहू जी । एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला की प्राचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता जी ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती प्राची सिन्हा जी ( वार्ड पार्षद वार्ड क्रमांक 14 ) विशेष अतिथि के रूप में श्री लैलन साहू जी ( शाला व्यवस्थापक एवं समाज सेवी ), श्रीमती राखी देवांगन जी ( अध्यक्ष पालक शिक्षक समिति ) थे । तथा कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कु. दिव्या तिवारी, कु. प्रीति साहू ने किया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गानों पर डांस और प्रेरणादायक कविता एवं भाषण प्रस्तुत किये गए ।

 इस पावन अवसर पर शाला संचालन समिति के अध्यक्ष श्री युवराज साहू जी ने विद्यार्थियों को 77 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उदबोधन में छात्रों को बताया कि देश की आजादी के पश्चात देश को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से देश के महान सविंधान का निर्माण डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा किया गया, जिसके लिए उन्हें और उनके संविधान गठन समिति को नमन किया एवं देश के संविधान की महत्ता और गुणो से विद्यार्थियों को अवगत कराया । आज की विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्राची सिन्हा ( पार्षद वार्ड क्रमांक 14 ) ने अपने उदबोधन में सभी छात्रों और कार्यक्रम देखने आए अन्य अतिथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शाला के विकास में अपनी सहयोगिता निभाने का कहकर शाला विकास के लिए हरसंभव सहयोग करने हेतु आस्वस्त किये है । तत्पश्चात आज के विशेष अतिथि श्री लैलन साहू जी ने अपने उदबोधन में छात्रों को हमारे संविधान के लेखन की महत्ता को समझाते हुए बताया कि कैसे संविधान के कारण ही आज हम सभी को अपनी बात बोलने, पढ़ने, अपना मत देने और ऐसे ही बहुत से मौलिक अधिकार प्राप्त है जिसके लिए हमें देश के संविधान और संविधान के रचयिता डॉ भीमराव आंबेडकर जी के शुक्रगुजार है ।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के विद्यार्थीगण एवं अन्य शिक्षक साथी श्री प्रदीप बंसोड़े जी, श्री एल. के. धलेंन्द्र ,श्री युवराज साहू जी, श्रीमती दिलेश्वरी साहू, श्रीमती विनीता दास, श्रीमती पूजा साहू,श्री शीतल साहू, कु. दिनेश्वरी साहू, कु. रश्मि भारद्वाज, कु. राधिका रामटेके, कु. दिव्या तिवारी, श्रीमती कुलेश्वरी साहू, कु.प्रीति साहू, श्री खोमलाल बघेल ,भृत्य श्रीमती पुष्पा निषाद ,श्रीमती मोहनी सेन, श्रीमती हेमलता यादव एवं उपस्थित सम्मानिय पालकगण इत्यादि ने अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में एवं. बच्चों को उत्साहवर्धन करने में विशेष योगदान दिए ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!