
दल्ली राजहरा
सोमवार 26 जनवरी 2026
भोज राम साहू 98937 65541
जहां एक ओर पढ़ाई के समय बच्चे अपना अधिकतर समय मोबाइल में व्यतीत करते हैं । वहीं दूसरी ओर बेलौदा ग्राम की कक्षा 11 वीं छात्रा ने अपनी पढ़ाई और घरेलू काम से समय निकाल कर एक बेहतरीन काम किया है जसका उनके स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ ग्राम के लोग भी तारीफ कर रहे हैं ।

छत्तीसगढ़ शासन के उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलोदा, जिला बालोद की 11वीं विज्ञान संकाय की छात्रा कुमारी धनलक्ष्मी ने सक्रिय भूमिका अदा की है।

छात्रा के प्रयास से गांव की पांच महिलाओं , बिसरी बाई,ललतो बाई,चंद्रिका बाई, दुपदा बाई, सुकारो बाई, ने साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण करने मे सफलता प्राप्त की है। छात्रा ने बताया कि अपनी पढाई व घरेलू कार्यों से समय निकालकर उसने इन महिलाओं को पूरी लगन से पढाने का काम किया, जिससे ये महिलाएं साक्षर होने में सफल रही हैं।





