
दल्ली राजहरा
मंगलवार 27 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
आज कुसुमकसा मंडल से संबंधित ग्राम पंचायत दानीटोला के आश्रित ग्राम बनगॉव मे जिला खनिज न्यास निधि से 9 लाख 37 हजार का C C रोड का भूमि पूजन बूथ अध्यक्ष उत्तम लेडिया के हाथो किया गया । योगेंद्र सिन्हा (गांधी) भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसुमकसा के द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के लिए एक नई परंपरा की शुरुआत की गई है ।

जिसके तहत उन्होंने विगत दिनों कहा था कि जिस किसी भी बूथ स्तर पर निर्माण कार्य किया जाएगा । वहां का भूमि पूजन का कार्य बूथ अध्यक्षों के द्वारा किया जाएगा। इसी नई परंपरा का पालन करते हुए बूथ अध्यक्ष उत्तम लेडिया के हाथों भूमि पूजन कराया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा ने कहा भाजपा की पूंजी भाजपा का कार्यकर्ता है । इस लिए कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के लिए कुसुमकसा मंडल मे जो भी विकास कार्य का भूमि पुजा होगा उस ग्राम के बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्र प्रभारी के हाथो ही कार्य संपन्न किया जाएगा ।





