कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

एन. आकांक्षा ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान अयोध्या के कला कुंभ में “स्वदेश सेवा रत्न _ 2026″ से हुई सम्मानित ।”

दल्ली राजहरा गुरुवार 29 जनवरी 2026 भोज राम साहू 98937 65541

अयोध्या में आयोजित पाँच दिवसीय कला एवं संस्कृति महाकुंभ के अंतर्गत एक विशेष समारोह में देशभर के अलग अलग क्षेत्रों से 30 विशिष्ट विभूतियों को ‘स्वदेश सेवा रत्न सम्मान 2026’ से अलंकृत किया गया। जिसमें शास्त्रीय कला में भिलाई छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय में अपनी एक पहचान बनाने वाली एन आकांक्षा जी को भी इस सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान समाज सेवा, शिक्षा, कला, संस्कृति, मीडिया एवं राष्ट्रनिर्माण के विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन वंचित वर्ग के बच्चों की शिक्षा हेतु समर्पित संस्था ‘अपना स्कूल’ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष एस बी सागर प्रजापति और ओम प्रकाश सिंह रहे और पद् मश्री मो. शरीफ़ चाचा जी, खाकी वाले गुरु जी जैसे मशहूर लोगों का योगदान देखा गया।
डी स पी अनिरुद्ध सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्री वी. पी. जॉन, प्रवक्ता गणित और श्री राजेश गुप्ता, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान शामिल थे।

सम्मानित होने वालों में कुशीनगर की सुप्रसिद्ध सुष्मिता जॉन लोको पायलट वंदे भारत(जौनपुर), रेडियो जॉकी नेहा तिवारी (यू पी), इति दीक्षित पर्यावरण/मेंस बाल प्रधानमंत्री पुरस्कार विजेता (मेरठ) और गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती, अमरोहा जैसे 30 विभूतियाँ भिन्न क्षेत्रों से शामिल रहे।

इतने समय का कठोर परिश्रम आज आकांक्षा जी को देश भर में एक पहचान प्रदान कर रहा है। जिसमें आकांक्षा जी अपने गुरु श्री तरुण शर्मा जी, माता श्रीमती रवना, एन पूर्वा, श्रीमान अखिलेश कुमार और अपने मामा मोहन राव जी को इस सफ़र मे उनको समर्थक प्रदान करने हेतु बारंबार धन्यवाद देती है।

आपको बता दें कि एन.आकांक्षा दल्ली राजहरा में 10 वी तक की पढ़ाई डी ए वी इस्पात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में हुई। दल्ली राजहरा के मॉडर्न डांस एकेडमी से नृत्य की शुरुआत हुई। नृत्य सीखने की शुरुआत पर दल्ली के विजय बोरकर ने इन्हे बहुत उत्साहित किया और इनके मार्गदर्शन से आकांक्षा का कथक नृत्य सीखने का सफर शुरू हुआ। 16 साल की उम्र से ही इन्होंने अपने विद्यालय और सेक्टर के बीच अपनी पहचान बनानी शुरू कर दिए । स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (भिलाई स्टील संयंत्र ) से भी इन्हें विभिन्न पदक से सम्मानित किया गया है।

अभी तक लगभग 100 से भी ज्यादा कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर इन्होंने अब तक 36 नेशनल अवार्ड और 5 इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम किया है ।

 

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!