छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
निर्मला स्कूल में हुआ शानदार “स्पेक्ट्रम 2025” एग्ज़िबिशन — 800 से अधिक विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

दल्ली राजहरा मंगलवार 11 नवंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
दल्ली राजहरा के निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक एग्ज़िबिशन “स्पेक्ट्रम 2025” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के 800 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी सृजनशीलता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विज्ञान, आर्ट एंड क्राफ्ट, हेल्थ एंड वेलनेस तथा लिटरेरी क्लब से जुड़े आकर्षक मॉडल्स की प्रदर्शनी प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, तथा विशेष अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन, असीसी सेवा समाज अध्यक्ष डॉ.अंसिली फ्रांसिस एवं मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा उपस्थित रहे।

एग्ज़िबिशन में छात्रों द्वारा बनाए गए विज्ञान, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं अन्य विषयों के मॉडल्स दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने। विद्यार्थियों ने फूड स्टॉल भी लगाए, जहां उनके द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का विक्रय किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चारों क्लबों के स्टॉल रहे —
(1)आर्ट क्लब द्वारा बस्तर क्षेत्र की पारंपरिक वेशभूषा, आभूषण एवं पकवानों का प्रदर्शन किया गया।
(2)हेल्थ एंड वेलनेस क्लब ने दर्शकों का बी.पी. जाँच कर स्वास्थ्य एवं शरीर की देखभाल संबंधी जानकारी दी।

(3)लिटरेरी क्लब ने साहित्य के इतिहास और महत्त्व पर प्रकाश डाला।
(4)वहीं इको क्लब ने पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग के उपाय बताए।

मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू ने अपने संबोधन में कहा कि, “निर्मला स्कूल पिछले पाँच दशकों से दल्ली राजहरा एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस विद्यालय से शिक्षित अनेक छात्र आज अपने जीवन में ऊँचाइयाँ छू रहे हैं।”

विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर जोसिया मेरी ने बताया कि, “निर्मला स्कूल में प्रतिवर्ष एग्ज़िबिशन आयोजित किया जाता है, जिसमें विद्यार्थी मॉडल, रंगोली, सलाद एवं अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इस वर्ष छात्रों की सहभागिता उल्लेखनीय रही।”

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में रेव. जोसी अब्राहम, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार, सारिका जैन, केशव राम, डॉ. सृष्टि, सि. जिओ फ्रांसिस, अरुण सिंह, मर्सी फर्नांडिस, महेश जायसवाल, सि. श्वेता, मेघा हंसपाल एवं सौम्या कुकरेजा उपस्थित रहे, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया।
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन में छात्रों ने “स्पेक्ट्रम 2025” को यादगार बना दिया।






