विविध

डौण्डी मामूली विवाद के चलते घटित हो गई एक बड़ी घटना डौंडी घूमने आए युवक की मामूली विवाद को लेकर हुई झड़प, सर पर पत्थर लगने से हुई मौत

डौंडी, बालोदः जिले के दल्लीराजहरा नगर से दोस्त के घर डौंडी मातर देखने व पिकनिक मनाने मृतक मेहुल साहू आये एक युवक के साथ तीन लोगों के द्वारा मारपीट करने और पत्थर से हमला करने से मौके पर युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार मृतक का नाम मेहुल साहू पिता देवलाल साहू 21 वर्ष बताया जा रहा है। रविवार को मृतक नवयुवक अपने मित्र यश कुमार के यहां त्यौहार पर मिलने और घूमने के लिए डौंडी पहुंचा था और खाना खाने के बाद मातर देखने के लिए मृतक और उसके दोस्त बाहर निकले थे। इसी बीच मृतक का डौंडी के तीन युवकों से क्यो घूर रहा है कहकर छोटी सी बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया और इसी दौरान आरोपितों द्वारा फेंके गए पत्थरों में से एक पत्थर मेहुल साहू के सर के नाजुक हिस्से में लग गया। जिसके बाद मृतक घटना स्थल पर ही बेहोश होकर गिर गया, जिसे जैसे तैसे कर डौंडी के सरकारी हॉस्पिटल पहुँचाया गया तो वहां मौजूद डॉक्टरों ने मेहुल को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मनीष शेंडे अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली और पुलिस द्वारा तुरंत तीनो संदेही युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जैसे ही इस घटना की सूचना पूरे नगर में फैली तो सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ सरकारी अस्पताल पहुंचने लगी। त्यौहारों के दरमियान डौंडी नगर में इस

प्रकार से एक नवयुवक की सरेआम हत्या किए जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छोटी सी बात को लेकर विवाद के चलते ये घटना घटित हुई है। तीनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, आगे की कार्यवाही की जा रही है।

News Desk

hamaradallirajhara.in "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!