दल्ली राजहरा सोमवार 08 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
“छत्तीसगढ़ के बालोद के योग शिक्षक धीरज शर्मा ने रचा इतिहास… अधोमुख श्वानासन में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड… छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया सम्मानित।”
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के योग शिक्षक धीरज शर्मा ने योग के क्षेत्र में एक और नया कीर्तिमान रच दिया है।
धीरज ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने लगातार 1 घंटा 45 मिनट तक अधोमुख श्वानासन करके यह उपलब्धि हासिल की।
आपको बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड तमिलनाडु के साधुराम कुमार के नाम था, जिन्होंने 1 घंटा 30 मिनट तक इस आसन को करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन धीरज शर्मा ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया मुकाम हासिल किया।
इस खास उपलब्धि पर धीरज शर्मा को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह के हाथों सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किया गया।
धीरज शर्मा रोजाना नियमित योगाभ्यास करते हैं और साथ ही अपने ग्रेस योगा एंड वेलनेस स्टूडियो के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन सैकड़ों लोगों को योग की विद्या भी सिखा रहे हैं।
धीरज ने बताया कि इस रिकॉर्ड के लिए वे कई महीनों से लगातार मेहनत कर रहे थे। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरु श्रीश्री रविशंकर जी को दिया और कहा कि वे आगे भी योग के क्षेत्र में काम करते रहेंगे और लोगों को योग की ओर प्रेरित करते रहेंगे।