“लकड़ी काटने वालों के लिए स्वर्ग बनता जा रहा है सप्तगिरि पार्क से लगे हुए जंगल l “

दल्ली राजहरा
रविवार 15 दिसंबर 2024
भोज राम साहू 98937 65541
दल्ली राजहरा में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए लोग भरकस प्रयास कर रहे हैं l एक ओर विभिन्न सामाजिक संस्था और पर्यावरण प्रेमी मेहनत कर रहे हैं l वहीं वन विभाग और बीएसपी के द्वारा भी वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए लाखों रुपया खर्च कर पर्यावरण संबंधित जागरूकता अभियान तथा वृक्षारोपण के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं l ताकि धरती में हरियाली बनी रहे l दूसरी ओर सप्तगिरि पार्क से लगे जंगलों को लोग उजाड़ने में लगे हुए हैं l वन विभाग के सक्रियता के कारण लकड़ी तस्करी में पहले से तो कमी आई है फिर भी महिलाओं के द्वारा सुबह सर पर लकड़ी ले जाते हुए देखा जा सकता है l सप्तगिरि पार्क से लगे यह रास्ता सीधे नेमीचंद जैन कॉलेज को जोड़ता है तो दूसरी ओर वार्ड नंबर 1 में बने उप स्वास्थ्य केंद्र के पीछे से इस क्षेत्र में जाया जा सकता है l इसके आसपास पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण किया गया तो कुछ पेड़ प्राकृतिक रूप से वर्षो पुराने उगे हुए हैं l जिस पर नजर अब लकड़ी तस्करों की पड़ गई है l जहां ये बड़े-बड़े पेड़ को काटकर छोटी शाखों को तो ये तस्कर लोग बंडल बांधकर अपने घर ले जाते हैं l लेकिन मोटी और बड़ी लकड़ी को वहीं पर छोड़ दे रहे हैं l जिसको सूखने के बाद चार पहिया जैसे गाड़ी से ले जा रहे हैं l आस पास के लोगों के द्वारा शिकायत मिलने पर जब जाकर देखा गया तो तीन जगह बड़े-बड़े पेड़ कट कर पड़े मिले l वहीं कुछ जगहों के लकड़ी उन लोग उठा कर ले गए हैं l जंगल में आसपास शराब के शीशी , पानी की खाली बोतल डिस्पोजल गिलास आदि पड़े मिले l जिससे स्पष्ट होता है कि शराबियों के लिए यह जगह भी स्वर्ग बन गया है l सुनसान जगह और रात्रि होने पर कभी भी कोई प्रिय घटनाओं से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है l आस पास रहने वाले बताते हैं कि इस जगह से दोपहिया वाहन मोटरसाइकिल और स्कूटी जैसे साधन से लोग शाम होते ही जंगल की ओर जाते हैं l
वहीं दूसरी ओर देखे तो फायरिंग रेंज का जंगल लकड़ी तस्करों के द्वारा साफ कर दिया गया है l वहां पर कुछ एक पेड़ ही नजर आ रहे हैं l एक समय था जब यहां वन विभाग और बीएसपी की ओर से पेड़ लगाए गए थे जो वृक्ष बनने के कगार पर थे लेकिन अब मात्र ढूंढ ही नजर आ रहा है l बेहतर हो जिम्मेदार लोग ध्यान दें और हरे भरे पेड़ों को काटने वालों के ऊपर कार्यवाही हो l साथ ही शाम को पुलिस गश्त भी हो ताकि किसी अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके l