सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी में पदस्थ सुपरवाइजर बी.आर . बरेठिया का सेवानिवृत्त सम्मान समारोह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य कर्मचारीयों के द्वारा किया गया l
इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी डां. नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि बरेठिया जी ने स्वास्थ्य विभाग में जो कार्य किया है , वह हम सबके लिए अनुकरणीय है l सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश का वह बेहतरीन ढंग से पालन किया तथा मितानिन और स्वास्थ्य कर्मचारीयों के बीच भी वे लोकप्रिय रहे l सेवानिवृत्ति होना यह एक सरकारी प्रक्रिया है हम सबको एक निश्चित उम्र के उपरांत सेवानिवृत्ति होना है l सेवानिवृत्ति होना नौकरी पेशा व्यक्ति का नए जीवन की शुरुआत है l कि वह अपने सेवा के दौरान किए गए कार्य और उससे मिले हुए अनुभव का उपयोग किस रूप में और कहां करता है l
बरेठिया जी की कमी हमेशा हमें महसूस होगी l मैं अपने सभी कर्मचारीयो और अधिकारियों की ओर से उनके सुखद भविष्य की कामना करता हूं l
बरेठिया जी ने भी अपने सेवाकाल में किये गये कार्य को साझा किया l उन्होंने कहा कि मैने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में जो आदेश मिला उसे पूरा किया। मेरा मकसद हमेशा लोगों के बीच स्वास्थ्य सेवा पहुंचना रहा l मैंने अपने सेवाकाल में बेहतरीन कार्य करने का प्रयास किया तथा मेरा कोशिश यही रहा की मेरे कार्य से किसी को समस्या का सामना न करना पड़े ,किसी को कुछ नाराजगी ना हो और उच्च अधिकारियों भी मेरे काम से नाराज ना हो l मैं आप सबके बीच आज सेवानिवृत हो रहा हूं तथा मेरा यही प्रयास रहेगा कि जब भी मेरी जरूरत पड़े मैं आपके सहयोग अवश्य करूंगा l सेवाकाल के दौरान आप लोगों के द्वारा दिए गए प्रेम व्यवहार के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं l
कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने तथा आभार कन्हैया लाल कुरपाल ने किया l
समस्त कर्मचारीगण के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया l आयोजन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डौण्डी डां . विजय ठाकुर, अश्विन नेताम, ईश्वर चन्द्राकर, मीना बाघमारे, एस एल मेरिया, आर आर ठाकुर, कृपा राम ठाकुर, लता यादव, निर्मला साहू, तिलक उइके,शारदा उइके, के . ठाकुर, परवीन अली, पुरुषोत्तम नरेटी, राजेन्द्र लारेन्द , गुमान मंडावी, सहित स्वास्थ्य कर्मचारीगण उपस्थित थे l