छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
पूसई बाई साहू (पार्षद वार्ड नंबर 5 )ने वार्ड के विकास के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 11 जून जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541
श्रीमती पुसई बाई साहू पार्षद श्री शिकारी बाबा वार्ड क्र. 05 ने नगरपलिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा को वार्ड क्र 05 में विकास कार्य करवाने ज्ञापन सौंप है जिसमें लिखा है कि वार्ड में कुछ जनसमस्या है जिसके निवारण की आवश्यकता है l