” परम पूज्य गुरुदेव वेद मूर्ति तपोनिष्ठ ब्रह्मऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी कर कमलों से स्थापित गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा ने मनाया अपना 43 वां स्थापना दिवस l”

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 27 दिसंबर 2024
भोज राम साहू 9893765541
आज से 43 वर्ष पहले आज ही के दिन गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा की प्राण प्रतिष्ठा 25 दिसंबर 1981 को गायत्री शक्तिपीठ के परम पूज्य गुरुदेव वेद मूर्ति तपोनिष्ठ ब्रह्मऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी शांतिकुंज हरिद्वार के कर कमलो से मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण हेतु लौह नगरी दल्ली राजहरा में की गई थी l
इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा के द्वारा 10:00 बजे एक कुडीय गायत्री महायज्ञ किया गया l
इस अवसर पर व्यवस्थापक हीरालाल पवार , मुख्य ट्रस्टी हुलास कुमार देवांगन गायत्री जिला सचिव पुरुषोत्तम लाल सोनवानी , श्री विजेंद्र विश्वकर्मा, नंदकिशोर पिस्दा , कुलेश भारद्वाज ,टीकम लाल साहू, सोनसाय लटियारे, धर्मपाल नायक, डोमन यादव , संतोष कुमार कोराटिया, संगीता कोराटिया , अर्चना देशमुख, रेणुका गंजीर, हेमलता यादव, दमयंती पवार , बंशी रावटे अशोक कुमारी उपस्थित थे l