खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

“समीर वानखेड़े (एडिशनल कमिश्नर ऑफ कस्टम मुंबई ) एवम् श्रीमति क्रांति रेडकर वानखेड़े (अभिनेत्री एवम् फिल्म निर्माता मुंबई) होंगे आज के आंध्र सीमित ग्रुप द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच के मुख्य अतिथि l”

दल्ली राजहरा

शनिवार 28 दिसंबर 2024

भोज राम साहू 9893765541″

 

“लौह नगरी दल्ली राजहरा में आंध्र समिति ग्रुप के द्वारा स्व. गणेश शर्मा स्मृति में पांच दिवसीय फाइव ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता कराया जा रहा है जिसमें आज 28 दिसंबर को मैच के मुख्य अतिथि होंगे l जांबाज भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी जिन्होंने चर्चित फिल्म अभिनेता के बेटा को महानगर मुंबई में ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था l साथ ही उनकी पत्नी फिल्म निर्माता एवं अभिनेत्री इस मैच में शिरकत करने दल्ली राजहरा आ रहे हैं l वो है श्री समीर वानखेड़े (additional commissioner of customs mumbai) एवम् श्रीमति क्रांति रेडकर वानखेड़े (अभिनेत्री एवम् फिल्म निर्माता मुंबई) l

 

 

 

लौह नगरी दल्ली राजहरा में स्वर्गीय गणेश शर्मा स्मृति में रात्रि कालीन 5 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह कबड्डी स्टेडियम टाउनशिप दल्ली राजहरा में आंध्र समिति ग्रुप के तत्वाधान में किया जा रहा है l यह प्रतियोगिता 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होगी l

 

 

 

कल तीन मैच खेला गया था जिसमें पहला मैच 5:45 वॉरियर्स ने राजहरा पैंथर्स को 2 गोल करके 2/1 से विजय रहा एवं दूसरा मैच तेलुगु वॉरियर्स और राजहरा बुल्स के मध्य खेल गया था तेलुगु वॉरियर्स ने 3 गोल कर 3/2 से विजय रहा एवं तीसरा मैच गुली बॉयस और बंगाल वॉरियर्स के मध्य खेल गया l बंगला वॉरियर्स की टीम ने 3/0 से जीत हासिल की l

मैच का आज तीसरा दिन में 5 मैच होंगे l जिसमें पूल ए में एम ओ एच बाय वर्सेस आंध्र टाइटन राज हरा बुल्स वर्सेस बंगाल वॉरियर्स गुली ब्वॉय वर्सेस तेलुगु वॉरियर्स एवं पुल बी में 5.45 वॉरियर्स व से एम ओ एच बायस और अंतिम मैच आंध्र टाइटंस वर्सेस राजहरा पैंथर के बीच खेला जाएगा l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!