कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

अंग्रेजी विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला में शिल्पी राय ने “मैथड्स एंड मैटेरियल्स फॉर इंग्लिश लैंग्वेज एजुकेशन इन रूलर कॉन्टेक्ट्स” पर शोध पत्र प्रस्तुत किया ।

दल्ली राजहरा

मंगलवार 06 जनवरी 2026

भोज राम साहू 9893765541

इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ( ELTAI ) राजनांदगांव चैप्टर और नोवेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन बालोद के संयुक्त तत्वाधान में सेंट कबीर्स पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इमर्जिंग ट्रेंड्स इन टीचिंग एंड लर्निंग इंग्लिश लैंग्वेज विषय पर आधारित इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों के शिक्षकों और विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया।

 

कार्यशाला में राजनांदगांव ,रायपुर ,खैरागढ़, मोहल्ला , भिलाई ,कोंडागांव ,बलोदा बाजार और बालोद के 50 से अधिक शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हुए। मुख्य अतिथि बालोद की जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अंग्रेजी भाषा शिक्षा में लगातार अपडेट रहने की आवश्यकता पर जोर दिया और शिक्षकों को सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के संरक्षक और अंग्रेजी विषय विशेषज्ञ श्री अरुण साहू ने प्रोफेशनल डेवलपमेंट ऑफ टीचर्स पर अपने व्याख्यान में शिक्षकों को विषयगत ज्ञान अपडेट करने और नई शिक्षण विधियां जैसे सीपीडी , गाइडेड डिस्कवरी, टास्क बेस्ड लर्निंग, पीपीपी आदि अपनाने की सलाह दी। कोंडागांव की सुशील शर्मा ने द रोल ऑफ इंग्लिश इन रूरल एरिया पर शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी सीखने के सरल और प्रभावी तरीकों को बताया।

इसी तारतम्य में श्रीमती शिल्पी राय ने मैथड्स एंड मैटेरियल्स फॉर इंग्लिश लैंग्वेज एजुकेशन इन रूरल कॉन्टेक्स्ट पर शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे तत्कालीन समय में ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्पोकन इंग्लिश सीखने की मांग बढ़ी है। इस शोध पत्र में उन्होंने अपने कक्षा में किये गए शिक्षण विधियों के उपयोग के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। प्लेनेटरी सत्र में धनेश सिन्हा (प्रेसिडेंट ELTAI) मोहनलाल बोगा और ईश्वरी सिन्हा प्रोफेशनल डेवलपमेंट की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों के सवालों से रूबरू हुए।

इस कार्यक्रम में कौशल राम चंद्रवंशी,श्रीमती नीलम कौर,किरण शर्मा ,अन्नपूर्णा शर्मा,मदन मोहन खटुआ ,नरोत्तम उर्वशा , हेमराज सहारे ,पुष्पा सिन्हा ,काव्या सिन्हा आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन किरण बाला ने किया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!