खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

“हमारा शरीर एक मंदिर की तरह है , इसे ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ से खराब ना करें l “:– समीर वानखेडे ( एडिशनल कमिश्नर ऑफ कस्टम मुंबई ) आंध्र समिति ग्रुप द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा

दल्ली राजहरा

रविवार 29 दिसंबर 2024

भोजराम साहू 98937 65541

 

दल्ली राजहरा में आंध्र समिति ग्रुप के द्वारा स्व. गणेश शर्मा स्मृति में पांच दिवसीय फाइव ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मुंबई से जांबाज पुलिस अधिकारी समीर वानखेडे ( एडिशनल कमिश्नर ऑफ कस्टम, मुंबई ) जिन्होंने चर्चित फिल्म अभिनेता के बेटा को महानगर मुंबई में ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था , का आगमन हुआ था l

 

फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का 28 दिसंबर तीसरा दिन था  l पांच दिवसीय प्रतियोगिता का आज रविवार चौथा दिन सेमी फाइनल तथा कल सोमवार को फाइनल मैच खेला जाएगा l यह आयोजन फुटबॉल के प्रसिद्ध खिलाड़ी स्व .गणेश शर्मा की स्मृति में आयोजित की जा रही है l

मुख्य अतिथि समीर वानखेडे  ने संबोधन में कहा कि

हमारे राष्ट्र में प्रमुखत: दो समस्या है पहले टेररिज्म और दूसरा है नार्को , जब दोनों मिल जाता है तो इसे हम नारकोटेररिज्म के नाम से जानते हैं l आजकल इन लोगों का ध्यान स्कूल और कॉलेज के बच्चों के ऊपर जा रहा है l इन लोग युवाओं को ड्रग्स का आदि बनाकर राष्ट्र को कमजोर करना चाहते हैं l हमें ड्रग्स से अभी लड़ना है इसके लिए युवा फिटनेस खेल जैसे फुटबॉल ,कबड्डी ,हॉकी जिम आदि में अपना ध्यान लगाए l सबसे पहले आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें ! जिस तरह आपके शहर में एक बढ़िया टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है इस तरह के खेलो का आप हिस्सा बने l जिससे आपका ध्यान खेलों में लगा रहेगा आप डिसिप्लिन में रहेंगे और आप नशा ड्रग्स आदि की ओर भटकेंगे नहीं l


पत्रकारों के द्वारा पूछा गया कि आप एक जांबाज अधिकारी हैं आप युवाओं को क्या संदेश देना चाहेंगे तब उन्होंने कहा कि

“हमारा शरीर एक मंदिर जैसा है l इसे ड्रग्स जैसे नशीली चीजों से खराब ना करें l ड्रग्स को त्यागे और जिंदगी को अपनाये l”



मुख्य महाप्रबंधक आर बी गहरवार ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए आंध्र समिति ग्रुप की ओर से बहुत बेहतरीन आयोजन हुआ है l इसके लिए मैं पूरे ग्रुप को धन्यवाद देता हूं l वानखेड़े जी ने कहा कि युवाओं को खेल की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए यह बिल्कुल ही सही बात है l खेल की तरफ आपका मन आकर्षित रहेगा तो आपके शरीर में फिटनेस रहेगी l जिससे आप खेलों के माध्यम से विभिन्न रोजगार प्राप्त कर सकते हैं l नशा दीमक की तरह है , वह स्वयं के शरीर को तो नुकसान पहुंचाता ही है साथ ही राष्ट्र को भी कमजोर करता है l युवा इससे दूर रहे l इस तरह के आयोजन के सहयोग के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र हमेशा तैयार रहेगा l

नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने कहा कि स्व. गणेश शर्मा एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी थे उनके स्मृति में खेलों का आयोजन करने वाले सभी का मैं धन्यवाद देता हूं l आंध्र समिति ग्रुप के सभी सदस्य फुटबॉल के सीनियर खिलाड़ी हैं जो इस मैच से जुड़े हैं l पूरे दल्ली राजहरा का खेलों के प्रति लालायित होना राजहरा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है l

 

बीएसपी टाउनशिप स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आंध्र समिति ग्रुप के द्वारा आयोजित 5 A साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का आज सेमी फाइनल मैच खेला जाएगा l जिसमें प्रथम सेमी फाइनल मैच संध्या 7:00 बजे M O H बॉयज वर्सेस बंगाल वॉरियर्स तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच 7:30 बजे तेलुगु वॉरियर्स वर्सेस आंध्र टाइंस के बीच होगा l तथा कल आयोजन का अंतिम मैच फाइनल खेला जाएगा

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!