“पारिवारिक मिलन समारोह से समाज मे छुपी प्रतिभा को सामने लाने और कला को निखारने का सुनहरा मौका मिलता है l” :– युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ने परिक्षेत्रीय साहू समाज चिखलाकसा के पारिवारिक मिलन समारोह में कहा l

दल्ली राजहरा
मंगलवार 7 जनवरी 2025
भोज राम साहू 9893765541
परिक्षेत्रीय साहू समाज चिखलाकसा का वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन शिव मंदिर प्रांगण में किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि माँ कर्मा की पूजा अर्चना समाज के लोगों द्वारा किया गया l
कार्यक्रम दो पाली में संपन्न हुआ जिसमें प्रथम पाली में विभिन्न खेलकूद हुआ l कुर्सी दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम अनुष्का द्वितीय किरण , महिला वर्ग में प्रथम मीना साहू , द्वितीय साधना साहू रही l
पुरुष वर्ग में प्रथम शंकर साहू द्वितीय सुशील साहू l
कुरकुरे गेम में प्रथम मोनिका द्वितीय पूर्वी रही l
द्वितीय पाली में अतिथि स्वागत एवं पुरस्कार वितरण हुआ l समारोह के मुख्य अतिथि तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू थे तथा अध्यक्षता परिक्षेत्रीय अध्यक्ष शंकर साहू ने किया l विशेष अतिथि संरक्षक मोहन लाल साहू , सलाहकार लैलन कुमार साहू, जिला उपाध्याय तोरण लाल साहू, सचिव घनाराम साहू ,संगीता साहू उपाध्यक्ष, सचिव महिला प्रकोष्ठ जिला बालोद द्रौपदी साहू , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दामिनी साहू , पीयूष साहू, अजित साहू , राम सिग साहू, नाथू राम साहू, उषा साहू थे l
बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी, चश्मा देवी साहू, नीतू साहू ,भूनेश्वरी साहू , पूर्णिमा साहू ने भजन गायी l
युवराज साहू ने कहा पारिवारिक मिलन समारोह से समाज में छुपी हुई प्रतिभा को अपनी कला एवं विचार रखने का सुनहरा अवसर मिलता है, परिक्षेत्रीय परिवार को एक साथ कार्य करने एवं एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है l दामिनी साहू ने समाज के रीति रिवाज के विषय में विस्तार से जानकारी दिया l विधवा माताओं को अपने बेटे – बेटी के शादी में मौर सौपना है l कोई भी माता बहनों की पति किसी कारणवश मृत्यु होने से चूड़ी उतारने की प्रथा पहले तालाब में किया जाता था l अब घर में ही किया जाना है l शांति भोज पूर्णतः सादा ही करवाना है l तोरण साहू ने सामाजिक संगठन के विषय में विस्तार से जानकारी दिया l मोहन साहू ने परिक्षेत्रीय संगठन के विषय में जानकारी दिया lसामाजिक व्यक्ति मिटिंग में उपस्थित नहीं होने से सहयोग राशि लेने की बात कही, परिक्षेत्रीय साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुशील साहू ने युवा से अपील किया l युवा वर्ग समाज में रचनात्मक कार्य करके युवा साथी समाज से जुडकर रहे l मंच संचालन रेखू राम साहू ने किया तथा आभार व्यक्त मीना साहू ने की l
परिक्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिकों को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया l
आयोजन में रेणुका साहू, राजेश्वरी साहू,चमरू राम सुखमती,दुर्गेश, दीनानाथ साहू, हरि साहू, भूपेश्वरी साहू, सुरेश, रमलीक, राजेश, रूपेश, राजीव, लक्ष्मी, पुसई, महेश्वरी, रामकुमार सहित समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे l