छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदशिक्षा

“विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में सेजेस कुसुमकसा की छात्रा खुशी विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला को किया गौरवान्वित” l

दल्ली राजहरा

शुक्रवार 10 जनवरी 2025

भोज राम साहू 9893765541

 

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अंतर्गत गणित विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता बीआरसीसी कार्यालय डौंडी में संपन्न हुई  l जिसमें सेजेस कुसुमकसा की छात्रा खुशी विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

व्याख्याता तामसिंग पारकर भौतिक शास्त्र ने बताया कि विकासखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया जिसमें गणित विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया था जिसमें शाला की छात्रा कुमारी खुशी विश्वकर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्रीमती सुनीता यादव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जेएस भारद्वाज, बीआरसीसी सच्चिदानंद शर्मा, संजय बेस जनपद सदस्य कुसुमकसा, शिवराम सिंड्रामें सरपंच कुसुमकसा,डॉ भूपेंद्र मिश्रा अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ,अनिल सुथार,डॉ नसीम खान, नितिन जैन मनीष जेठवानी, व्याख्याता श्रीमती मर्सी जॉर्ज,अशोक कुमार सिन्हा,आर के अवाड़े, श्रीमति उमा त्रिपाठी, सुश्री गीता गुप्ता, इंद्राणी मुखर्जी,कृतिका साहू,रंजना खोबरागड़े, सावित्री स्वर्णकार,किरण झा,आशा प्रधान, भारत लाल नायक, सी बी डॉहरे ,जनक साहू ,चंद्रकला सक्सेना ,मांडवी मिश्रा, दीपमाला जोशी, देहूति , कोठारी शीतला नायक आदि ने छात्रा खुशी विश्वकर्मा के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!