“आज रविवार 12 जनवरी 2025 को “हमारा दल्ली राजहरा के संडे मेघा स्टोरी के छठवें सीरीज में पढ़िए ! साहू समाज में विभिन्न पद में रहते हुए 23 साल तक सेवा देने वाले दल्ली राजहरा के तोरण लाल साहू की कहानी l”

दल्ली राजहरा
रविवार 12 जनवरी 2025
भोजराम साहू 9893765541
आज रविवार 12 जनवरी 2025 को “हमारा दल्ली राजहरा के संडे मेघा स्टोरी के छठवें सीरीज में पढ़िए ! साहू समाज में विभिन्न पद में रहते हुए 23 साल तक सेवा देने वाले दल्ली राजहरा के तोरण लाल साहू की कहानी l
आज आपको बता रहे हैं l
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा जिला बालोद के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला साहू संघ बालोद के वर्तमान उपाध्यक्ष तोरण लाल साहू की कहानी l
जिन्होंने दल्ली राजहरा के साहू समाज को नई ऊंचाई देने में अपना भरपूर प्रयास किया l उनके प्रयास से समाज एक संगठित समाज के रूप में पहचाना जाता है l उन्होंने समाज में नया इतिहास रचा है l उन्होंने समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए तहसील युवा प्रकोष्ठ का गठन दल्ली राजहरा में किया और समाज के पुस्तिका आयाम का प्रथम विमोचन हाई स्कूल क्रमांक 2 में करवाया था l पद और प्रतिष्ठा के स्थिति में देखें तो साहू समाज वे तहसील साहू युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे l तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के 2003 से 2006 तक उपाध्यक्ष पद पर कार्य किया l तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा में निर्विरोध 4 बार अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे l उनका प्रथम कार्यकाल 2006 से 2009 द्वितीय कार्यकाल 2009 से 20 12 तृतीय कार्यकाल 2015 से 2018 एवं चतुर्थ कार्यकाल 2018 से 2022 तक रहा l
आज दल्ली राजहरा के साहू समाज में के सामाजिक भवनों में
बहुत से निर्माण हुए हैं l जिसमें उनकी प्रमुख भूमिका रही है तोरण लाल साहू में एक कुशल नेतृत्व की क्षमता है जिसका परिणाम उन्हें साहू समाज में चार बार अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है l वर्तमान में उन्हें जिला साहू संघ बालोद के उपाध्यक्ष बनाया गया है तथा तहसील साहू संघ में सलाहकार है l
दल्ली राजहरा में सर्व समाज समरसता समिति के प्रथम अध्यक्ष होने का गौरव भी उन्हें प्राप्त है l सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा , विभिन्न 35 समाजों का संगठन है l वर्तमान में वे सर्व समाज समरसता समिति के संरक्षक हैं l दल्ली राजहरा में सर्व समाज समरसता समिति हिंदुओं को जागृत और एकत्र करने के लिए यह संस्था बनाई गई है l जहां प्रत्येक वर्ष हिंदू नव वर्ष मनाए जाते है साथ ही धर्मिक आयोजन भी सर्व समाज समस्त समिति के द्वारा किया जाता है l
हिन्दू नव वर्ष मनाने की शुरुआत दल्ली राजहरा में सर्व समाज समरसता समिति के बैनर तले हुआ थाl
साथ ही तोरण लाल साहू जी छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के महामंत्री है l छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा के छत्तीसगढ़ी लोगों की 20 स्थानीय समाजों से मिलाकर बनाया गया है l जहां विभिन्न तीज त्यौहार जैसे कृष्ण जन्माष्टमी ,होली ,कमरछठ हरेली, आदि में सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर एक छत के नीचे ,मानते हैं l
साथ ही तोरण लाल साहू जी दल्ली राजहरा के श्रमिक संगठन संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव भी हैं l उन्होंने बताया कि उनकी संस्था में 500 नियमित कर्मचारियों तथा 800 के लगभग ठेका श्रमिक सदस्य हैं l वर्तमान में वह भारतीय राजनीति में भी अपना पकड़ रखते हैं l वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी हैं वर्तमान में उन्होंने सदस्यता अभियान के अंतर्गत कुल 507 सदस्य बनाए हैं l भारतीय जनता पार्टी उन्हें बूथ क्रमांक 187 का प्रभारी भी बनाया है l
सामाजिक पकड़ के अलावा राजहरा के राजनीतिक में भी इनकी पकड़ मजबूत है l दल्ली राजहरा के विभिन्न संस्था जैसे राजहरा व्यापारी संघ, राजहरा परिवहन संघ के कार्यक्रम में भी हमेशा प्रमुख रूप से सम्मिलित होते हैं l
उन्होंने बताया कि दल्ली राजहरा में नगर पालिका चुनाव आगामी दिनों में होना है l उसके लिए सभी राजनीतिक पार्टी अपना प्रत्याशी इस चुनाव में उतारने की तैयारी में लगे हुए हैं l दल्ली राजहरा को चुनाव आयोग द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त घोषित किया गया है l इसलिए उन्होंने बताया कि यदि भारतीय जनता पार्टी उन्हें नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में टिकट देती है तो प्रबल संभावना है कि वह उनके चुनाव में खरा उतरेंगे क्योंकि उन्हें साहू समाज के सदस्यों का लाभ मिलेगा l साथ ही सर्व समाज समरसता समिति , छत्तीसगढ़ समन्वय समिति , संयुक्त खदान मजदूर संघ के सदस्यों , बीएसपी में कार्यरत होने के कारण उनके कर्मचारी एवं अधिकारियों कभी सहयोग मिलने की प्रबल संभावना है l