दल्लीराजहराबालोदराजनिति

दल्ली राजहरा के लोकप्रिय पार्षद टी ज्योति (वार्ड क्रमांक 26 ) ने जनता के मांग पर सार्वजनिक मंच का कराया सौंदर्य करण.l

दल्ली राजहरा

सोमवार 20 जनवरी 2025

भोज राम साहू 98937 65541

दल्ली राजहरा के लोकप्रिय पार्षद टी. ज्योति ने पार्षद निधि से वार्ड क्रमांक 26 के निवासियों की मांग पर सार्वजनिक मंच में सौंदर्य करण के लिए स्टील ग्रिल एवं टाइल्स लगाया है l साथ ही पानी की समस्या ना हो इसके लिए पानी टंकी की व्यवस्था की गई है । वार्डवासीयो ने पार्षद टी. ज्योति का आभार जताया। वार्ड वासियों का कहना है कि टी ज्योति जो चुनाव में वादे किए वो पूरा निभाया इसलिए वार्ड वासियों में काफ़ी ख़ुशी का माहौल है।

 

टी.ज्योति ने कहा कि जनता ने मुझे पार्षद के रूप में दो कार्यकाल अर्थात 10 साल सेवा करने का मौका दिया है l उन्होंने जो मांगे रखी मैं वार्ड में पूरी समस्याओं का निराकरण किया l सरकार की जो भी योजनाएं आई उसे मैं वार्ड वासियों के समक्ष रखा और उनकी मदद कर योजनाओं का लाभ भी दिलाया l माताओं और बहनों को महतारी वंदन योजना के लाभ भी दिलवाया l वार्ड वासियों ने 10 साल मुझे सेवा करने का मौका दिया इसलिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!