
दल्ली राजहरा
बुधवार 22 जनवरी 2025
भोजराम साहू 9893765541
दल्ली राजहरा नगर पालिका चुनाव अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने की दावेदारी प्रस्तुत की है l वार्ड क्रमांक 22 निवासी सत्या साहू पति लिखन राम साहू ने आवेदन सौपी है l आवेदन में उन्होंने कही है कि वे भारतीय जनता पार्टी उसे समय से कार्यकर्ता है जब दुर्ग जिला का विभाजन नहीं हुआ था अब तक उन्होंने 25 वर्षों से लगातार सक्रिय सदस्य के रूप मे पार्टी में कार्य कर रहे हैं । दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भारतीय
जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है l यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वे विजय श्री प्राप्त कर सकती है l वे पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के नीति-रीति के अनुसार कार्य करेगी । उनकी शैक्षणिक योग्यता -एम.ए. समाजशास्त्र है l
राजनीतिक भूमिका में उन्होंने बताया कि वे जिला मंत्री भाजपा, जिला उपाध्यक्ष जिला -बालोद , प्रभारी डौण्डी लोहारा , प्रभारी बालोद ग्रामीण मंडल अन्य दायित्व में लोकसभा चुनाव प्रभारी ,डौण्डी लोहारा में ,सह संयोजिका ,राष्ट्रीय स्वयं सेविका संघ समन्वयक टीम , राजनांदगांव विभाग ,साथ ही संयोजिका वे विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति, हैं lसामाजिक दायित्व में सचिव संगिनी मानस मंडली में सचिव हैं l संगिनी स्व सहायता समूह में वर्तमान अध्यक्ष हैं l कर्मा महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा में दो बार जिला प्रचार सचिव जिला साहू संघ बालोद रह चुकी है l
प्रभारी गुण्डरदेही , जिला साहू संघ बालोद ,जिला प्रमुख
महिला संगठन सहकार भारती, बन चुकी है l आजीवन सदस्य छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा की हैं l
अध्यक्ष सर्व समाज समरसता महिला समिति रह चुकी हैं तथा वर्तमान में संरक्षण है l वर्तमान मे कर्मा महिला समिति, दुर्ग संभाग के दायित्व निभा रही है l बेटियों के साथ हो रहे अनैतिक अत्याचार को रोकने एवं बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिले में संचालित दुर्गा वाहिनी का प्रशिक्षण का दो बार आयोजन कर चुकी है l जिसमें अब तक 530 से अधिक बेटियों ने इसका लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन चुकी हैl उपरोक्त आधार पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करी है l उनका कहना है की स्वच्छ और साफ छवि होने के करण भारतीय जनता पार्टी उन्हें टिकट देती है l तो वे विजय प्रत्यशी साबित होगे l